Trending Now


बीकानेर,बीकानेर में आज रेंज पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश के निर्देशन में पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई की। सुबह पुलिस ने व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की स्वर्ण जयंती आवासीय योजना में सर्च ऑपरेशन चलाकर बिना नंबरी वाहनों को जब्त किया वही संदिग्ध लोगों की गहनता से जांच पड़ताल की। वही शाम को पुलिस ने भुट्टो का बास में मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त को लेकर सर्च अभियान चलाया। करीब 200 से अधिक जवानों के साथ एडिशनल एसपी,सीईओ व थानाधिकारी ने अलग-अलग टीमों के साथ एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार मादक पदार्थ के सौदागरों के घरों की तलाशी ली,वही क्षेत्र में आने जाने वाले रास्तों पर घेराबंदी कर वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान बिना नंबरी वाहनों और काले शीशे वाले वाहनों के चालान भी काटे गए। एडिशनल एसपी सिटी सौरभ तिवारी ने कहाकि एरिया डोमिनेशन के तहत इस तरह की सर्च अभियान अब अलग-अलग क्षेत्र में चलाए जाएगे ताकि अवैध गतिविधियों के साथ संदिग्ध लोगो की दरपकड की जा सके।

Author