Trending Now












बीकानेर,पुलिस थाना पाँचू की एक सामाजिक पहल । बदमाशों के ग्रुप से जुड़े एक नाबालिग को की गई समझाइश । सोशल मीडिया द्वारा नाबालिग जुड़ा हुआ था कई बदमाशों के ग्रुप से । बीकानेर पुलिस साइबर सेल की है बदमाशों के ऐसे ग्रुप्स पर पैनी नजर > > – श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज तथा श्री योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा युवाओं को दिग्भ्रमित होने से बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान ” ऑपरेशन क्लीन ” के तहत श्री सुनील कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा श्री भवानी सिंह इंदा वृतअधिकारी नोखा के सुपरविजन में ” ऑपरेशन क्लीन ” शुरू किया गया । ” ऑपरेशन क्लीन ” के तहत साइबर सेल बीकानेर द्वारा पांचू थाना अंतर्गत स्वरुपसर गांव निवासी एक नाबालिक लड़का बदमाशों के ग्रुप से जुड़ा हुआ पाया जाना अवगत कराया । उक्त सूचना पर श्री विकास विश्नोई पनि थानाधिकारी द्वारा उक्त नाबालिक का उसके माता – पिता व सरपंच की उपस्थिति में मोबाइल को चेक किया तो वह विभिन्न बदमाशों के ग्रुप से जुड़ा हुआ पाया गया । जिस पर उक्त बालक को उक्त बदमाश व्यक्तियों के बारे में पूछा गया तो बताया कि वह व्यक्तिगत रूप से किसी को नहीं जानता बहकावे में आकर फेसबुक , व्हाट्सएप , इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो देखकर प्रभावित होकर उनसे जुड़ गया तथा बदमाशों के मैसेज , लाइक व शेयर करने लग गया , उक्त शख्स के माता पिता से इसके बारे में पूछा गया तो इस जुड़ाव से अनभिज्ञता जाहिर की जिस पर उक्त नाबालिक के भविष्य को देखते हुए उसके माता – पिता व सरपंच की उपस्थिति में काउंसलिंग कर समझाइस की गई और भविष्य में ऐसे बदमाशो के ग्रुप से संपर्क नहीं रखने के लिए हिदायत दी गई तथा मोबाइल से उक्त डाटा डिलीट करवाया गया । नाबालिक के माता – पिता व सरपंच ने बीकानेर पुलिस का आभार व्यक्त किया कि समय रहते नौजवान को बदमाशी की दलदली में जाने से बचा लिया । बीकानेर पुलिस सभी प्रबुद्धजनों , नौजवानों को सचेत करती है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की धमकी देना , अनर्गल पोस्ट करना या उसको साझा करना , या अन्य कोई टिप्पणी लिखना जिसके कारण आपसी सौहार्द बिगड़ने की आशंका बन सकती , हथियारों के साथ फोटो डालना , बदमाशो के ग्रुप से जुड़ना , उनके मैसेज शेयर करना , लाइक करना , ऐसे लोगों पर पुलिस की पैनी नज़र है । आप खुद अपने मिलने वालों और अपने परिवार के सदस्यों को इस बात की जानकारी से अवश्य अवगत ( विशेष रुप से नौजवान पढ़ने वाले बच्चों को ) करवाये ताकि समय रहते उनको सचेत किया जा सके और किसी भी प्रकार की कानूनी कारवाई से बच सके ।

Author