Trending Now

बीकानेर,दोनों आरोपियों के कब्जे से 12 लीटर व 20 लीटर हथकड़ शराब बरामद। आरोपियों के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा किया दर्ज। प्रकरण का विवरण :- प्रफुल्ल कुमार महानिरीक्षक बीकानेर रेन्ज व  योगेश यादव पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन एवं सुनिल कुमार अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला बीकानेर व श्रीमती अंजुम कायल आरपीएस वृताधिकारी खाजूवाला के निकटतम सुपरविजन में पुलिस थाना खाजूवाला टीम द्वारा कल दिनांक 19.11.21 को रात्रि में चक 1 बीएम मे 12 लीटर अवैध हथकड शराब सहित मुल्जिम मलकीतसिह पुत्र जंगीरसिह जाति रायसिख निवासी 1 बीएम पुलिस थाना खाजूवाला को गिरफ्तार किया गया व आज दिनांक 20.11.21 को मुखबिर खास ईतला के चक 20 बीडी मे 20 लीटर अवैध हथकड शराब सहित मुल्जिम सुनिल पुत्र वीरसिह जाति रायसिख उम्र 23 साल निवासी 20 बीडी पुलिस थाना खाजूवाला को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के • खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए।

पुलिस टीम :- अरविन्दसिह पुनि मय महेन्द्रसिह हैडकानि 139, अरविन्द कुमार हैडकानि 55 प्रदीप कुमार कानि 1565  मदनलाल डीआर 1411 सेवाय “टबद्धता

Author