Trending Now




बीकानेर,> कम्पनी में गार्ड नही लगाने की बात को लेकर मारपीट करने के 4 अभियुक्त गिरफ्तार।

• जामसर स्थित कम्पनी में अपने गार्ड लगवाना चाहते थे मुल्जिम, नहीं लगाने पर कम्पनी के सिक्योरिटी मैनेजर से की थी मारपीट। सत्यमेव जयत

प्रकरण विवरण:- दिनांक 15.09.21 को श्री धर्मेन्द्र सिंह निवासी गोविन्दपुरा जयपुर हाल सिक्योरिटी इंचार्ज सीमेस गमेसा एनर्जी पावर प्रोजेक्ट धोलेरा (जामसर) ने रिपोर्ट दी थी कि धोलेरां गांव के गजेन्द्रसिंह, भवानीसिंह, देवीसिंह, नरेन्द्रसिंह, पूनमसिंह, मनोहरसिंह, प्रभूसिंह हमारी कम्पनी में अपने आदमियों को सुरक्षा गार्ड लगाने के लिये धमकाते है। हमने उनके 6 सुरक्षा गार्ड लगा रखे है, फिर भी उपरोक्त मुल्जिम अपने और आदमियों को सुरक्षा गार्ड लगाने और प्रति गार्ड 1000 रूपये कमीशन देने के लिये दबाव बनाने लगे। हमने मना किया तो उन्होने हमारे हाथपांव तोङने की धमकियां दी तथा बार बार धमकाने लगे। कल शाम को हम होटल अक्षय में रूके हुए थे। हम पास के रेस्टोरेंट में खाना खाकर होटल में जाने लगे तो उपरोक्त सभी ने हमारे ऊपर जानलेवा हमला कर हमें घायल कर दिया। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान अधिकारी श्री रामनिवास हैड कानि के नेतृत्व में आरोपियों की धरपकङ हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा आज प्रकरण के मुल्जिमान 1. देवीसिह पुत्र औंकारसिंह जाति राजपूत उम्र 26 साल 2. नरेन्द्रसिंह पुत्र औंकारसिंह जाति राजपूत उम्र 25 साल 3. प्रभुसिंह पुत्र श्री आसूसिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल 4. पूनमसिंह पुत्र श्री ओमसिंह जाति राजपूत उम्र 19 साल निवासीगण धोलेरा पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया

Author