Trending Now




बीकानेर,प्रकरण का विवरण:- दिनांक 14.08.2021 को परिवादी श्री धन्नाराम पुत्र कानाराम जाट निवासी गजरूपदेसर पुलिस थाना नोखा ने रिपोर्ट पेश की कि 08.30 ए.एम. पर मेरा भाई हेतराम पुत्र कानाराम जाति जाट निवासी गजरुपदेसर जो नरेगा योजना के तहत ग्राम गजरुपदेसर स्थित जेताणियां तलाई खुदाई कार्य पर कार्य करने हेतू गया जहां गणेशगिरी पुत्र रामूगिरी व रामूगिरी पुत्र नानूगिरी जाति गुंसाई निवासी गजरुपदेसर व एक अन्य व्यक्ति वहां आये तथा मेरे भाई को कहा कि आप गत पखवाड़ा की मजदुरी राशी के भुगतान की एवज में हमें 1000/- दो जिस पर मेरे भाई ने रुपये देने से मना कर दिया तो गणेशगिरी व रामूगिरी नाराज हो गये तथा मेरे भाई को पकड़ लिया तथा गणेशगिरी ने मेरे भाई को जान से मारने की नियत से सीधे पावडा से सिर पर धडाधड चोट मारी जिससे मेरे भाई का सिर दो जगह से फट गया तथा सिर से खुन आने लगा। रिपोर्ट पर हत्या का प्रयास करने का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।

श्री प्रफुल्ल कुमार महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर, श्रीमती प्रीति चन्द्रा पुलिस अधीक्षक बीकानेर व श्री शेलैन्द्रसिंह इन्दौलिया अति. पुलिस अधीक्षक बीकानेर शहर के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धर-पकड़ के अभियान के दौरान श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री नेमसिंह चौहान आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में वांछित आरोपीगण की तलाश हेतु चलाये गये विशेष अभियान के दौरान प्रकरण में फरार आरोपी रामगर पुत्र नानगर उम्र 54 साल व गणेशगर पुत्र रामगर उम्र 33 साल जातिगण गुंसाई निवासी गजरूपदेसर पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को आज दिनांक 30.09. 2021 को ग्राम बीकासर से हियांदेसर जाने वाले मार्ग पर स्थित आरोपीगण के रिश्तेदार की ढाणी से डिटेन किया जाकर बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया है। आरोपीगण से घटना के सम्बंध मे अनुसंधान किया जाकर आरोपीगण को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक अभिरक्षामे भिजवाया गया।

Author