बीकानेर पुलिस ने महिलाओं के साथ आए दिन होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए एक अनोखी पहल शुरु की है। महिलाओं, बालिकाओं को पहले से ज्यादा सुरक्षित माहौल देने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को सादा वस्त्रों में भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे मंदिर,बाजार, पार्क,स्कूल, कॉलेज ,कोचिंग संस्थान के आस पास तैनात रहेंगी। सादा वस्त्रों मैं तैनात रहने वाले इस दस्ते को नाम दिया गया हैं “शक्ति”। जिला एसपी योगेश यादव महिला सुरक्षा को लेकर इस मुहिम की शुरुआत की है। इस महिला पेट्रोलिंग यूनिट शक्ति को शहर के कोटगेट, कोतवाली, नयाशहर,गंगाशहर,सदर
जेएनवीसी,बीछवाल थाना इलाकों तैनात किया जाएगा ताकि महिलाएं और बच्चे बेखौफ होकर इनसे अपनी समस्या या फिर अपनी परेशानी बता सके कोई भी महिला या लड़की जिसके साथ छेड़छाड़ की घटना घटित हुई हो 100,112,878452595 व पर सूचना दे सकती हैं।कई बार इन इलाको में देखा गया है कि स्कूलों के बाहर मनचले बच्चियों को परेशान करते है । लोक लिहाज डर से बच्चियां अपनी परेशानी ना तो घरवालों को और ना ही किसी करीबी को बता पाती है। ऐसे में जब महिला पुलिसकर्मीयों से अपनी आपबीती असानी से बता सकेगीं।