Trending Now












बीकानेर,विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरफ अलर्ट नजर आ रहा है। पुलिस आचार सहिंता का पालन नही करने पर कार्यवाही कर रही है। महाजन पुलिस ने अर्जुनसर चैकपोस्ट पर कार्यवाही करते हुए लाखो का सोना जब्त किया है। महाजन थानाधिकारी गणेश बिश्नोई ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है. महाजन में ए श्रेणी की नाकाबंदी की जा रही है। पुलिस के जवान गाडिय़ों की चेकिंग कर नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर अर्जुनसर व जैतपुर में सख्त नाकाबंदी कर वाहनो की गहनता से जांच की जा रही है। गुरुवार को अर्जुनसर में चल रही नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से 117 ग्राम सोना मिला। पुलिस उप अधीक्षक नोपाराम भाकर की नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। अर्जुनसर नाकाबंदी पर कर रोक कर गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें 117 ग्राम सोना मिला । जिसके बारे में कार में सवार कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पूछताछ करने पर व्यक्ति के पास सोने का कोई हिसाब नही मिला। कार में सवार ने अपना नाम जसप्रीत सिंह पुत्र गुरु बच्चन सिंह निवासी श्रीगंगानगर बताया। उन्होंने बताया कि वह सोना लूणकरणसर से गंगानगर ले जा रहे थे । पुलिस ने सोने को जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी। सीआई ने बताया कि अर्जुनसर व जैतपुर चेकपोस्ट लगाकर पंजाब व हरियाणा से आने वालों वाहनो की तलाशी की जारी है। कार्यवाही अभी तक लाखो रुपये जब्त किए जा चुके है।

Author