
बीकानेर,जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आज सुबह स्कूली बच्चो के अपहरण की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, परिजनों ने स्कुल में सम्पर्क करके अपने बच्चो के बारे में जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे कस्बे के आडसर बास में हनुमान क्लब के पास स्थित स्कूल हब क्षेत्र में स्कूल जा रहे बच्चे के अपहरण की सूचना पर हडकंप मच गया एवं करीब दो घंटे तक पुलिस दौडभाग करती रहीं लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर इसे अफवाह ही माना जा रहा है। लेकिन इस शहर में तेजी से फैली इस अफवाह के कारण बड़ी संख्या में चिंतित अभिभावक आस पास की स्कूलों में पहुंचे एवं अपने बच्चों की सुरक्षा संबधी जानकारियां ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब दस बजे हनुमान क्लब के पास स्थित राजकीय मोहता बालिका उप्रावि के बाहर दो बच्चों द्वारा शोर मचाया गया कि बाईक सवार लोगों द्वारा चाकू दिखा कर उनका अपहरण करने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर आस पास के लोग एकत्र हो गए एवं पुलिस को भी सूचना कर दी। सूचना पर हैडकांस्टेबल भगवानाराम मय टीम पहुंचे एवं बच्चों व आस पास के लोगों के बयान अनुसार छानबीन शुरू की। भगवानाराम ने बताया कि आस पास की गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। बच्चों द्वारा दो या तीन मोटरसाईकिलों पर सवार होकर मूंह पर नकाब बांधे पुरूष एवं महिलाओं द्वारा चाकू दिखा कर अपहरण का प्रयास किए जाने की बात कही गई है। मामले की जांच की जा रही है एवं अभी भी पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। विदित रहे कि हनुमान क्लब के पास रामोहत बाउप्रावि, संस्कार इनोवेटिव पब्लिक स्कूल, ब्राईट फयुचर स्कूल, गीता देवी पब्लिक स्कूल आदि स्कूलें स्थित है एवं इस अफवाह के बाद बड़ी संख्या में चिंतित परिजनों ने स्कुलों में फोन किए एवं स्वंय भी पहुंच कर बच्चों की सुरक्षा संबधी चिंता जताई है। मोहल्लेवासियों ने क्लब के आस-पास चार स्कूलें होने के कारण यहां हजारों की संख्या में बच्चों के आने जाने की स्थिति बताते हुए पुलिस प्रशासन से विद्यालय लगने एवं छुट्टी के समय गश्त की मांग की है।