Trending Now












बीकानेर विद्याधर नगर सेक्टर 4 नागरिक विकास समिति के महासचिव एवम जयपुर के समाजसेवी रवि शंकर धाभाई ने बताया कि वार्ड 24 ग्रेटर के सोशल मीडिया के सभी मंचों एवम ग्रुप्स के माध्यम से सूचित किया गया था कि सेक्टर 4 में समिति के पदाधिकारियों ने प्रायः देखा एवम महसूस किया है कि सेक्टर 4 के बच्चे गली एवं सार्वजनिक रोडो/सड़कों पर खेल रहे हैं जबकि सेक्टर 4 में चार बड़े सरकारी सार्वजनिक पार्क उपलब्ध है।*

*सामाजिक कार्यकर्ता एवम महासचिव रवि शंकर धाभाई ने बताया कि सभी अभिभावकों/ पेरेंट्स से अनुरोध एवम सुझाव है कि अपने बच्चों को गलियों में सड़क इत्यादि पर जोखिम भरा होने के कारण नहीं खेलने के बारे में तुरंत प्रभाव से बताए जिससे उनका रोड पर किसी भी वाहन से दुर्घटना या हादसा से बचा जा सके ।*
*सेक्टरवासियों से निवेदन है किया है बच्चों को सेक्टर 4 के आपके निवास के नजदीक ही स्थित निम्न सार्वजनिक पार्कों /गार्डन में खेलने के लिए भेजें :-*

1.शिव हनुमान मंदिर पार्क
2.पशुराम पार्क
3.कृष्णा पार्क प्लाट नंबर 393 के पास
4.राधा गोविंद मंदिर स्थित राधा कृष्ण पार्क

*क्योंकि पार्क एवम गार्डन में बच्चों का खेलना प्रथम मौलिक अधिकार है । इस संबंध में भारत के उच्च न्यायालयों एवम सरकारी विभागों द्वारा बच्चों के गार्डन एवम पार्क में खेलने के लिए आदेश प्रदान किया हुआ है । बच्चों के सार्वजनिक सड़कों पर खेलने से यातायात के सुगम आवागमन में रुकावट, असुविधा एवम दिक्कत आती है । बच्चों के गलियों एवम सड़को पर खेलने के कारण हमेशा कोई अप्रिय घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है । गत वर्षों में बच्चों के खेलने के कारण दुर्घटना घटित हो चुकी है इसलिए समय रहते ही यह फैसला समिति के अधिकारियों ने विचार विमर्श कर बच्चों के हितों एवम अधिकारों को मध्य नजर तय किया गया है ।*

*समाजसेवी रवि शंकर धाभाई ने आगे बताया कि यदि कोई व्यक्ति या सेक्टर निवासी किसी भी सरकारी सार्वजनिक पार्क में खेलने से मना करता है तो समिति के पदाधिकारियों को तुरंत प्रभाव से मौखिक या लिखित में सूचित करें जिससे उनके खिलाफ समिति द्वारा नामजद पुलिस रिपोर्ट एवं कानूनी कार्रवाई की जा सके । क्योंकि सार्वजनिक पार्क किसी व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह की निजी संपत्ति नही है और क्योंकि उसकी सार संभाल जयपुर नगर निगम के तहत आती है और यह सरकारी तंत्र /विभाग की जिम्मेदारी है । कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समहू अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए यह बहाना नही ले कि पार्क को हम सार संभाल करते है “मैं घास में पानी देता हूं” इत्यादि कार्य। यह सब आप आपकी मर्जी एवम इच्छा से सेवा देते है आप किसी के द्वारा बाध्य नही है इस प्रकार की गतिविधियों के लिए। यह अपने दिमाग से निकाल दे की सार्वजनिक पार्क आपकी या किसी व्यक्तियों के समूह की संपत्ति है।*

समिति अध्यक्ष बाबूलाल पालीवाल ने बताया कि समिति कतई नही चाहती कि किसी व्यक्ति या व्यक्ति के समूह को कानूनी कार्रवाई हो और समिति के पदाधिकारियों को मजबूर नही करें की इस प्रकार का कृत्य हमारे द्वारा किसी भी सेक्टरवासी के खिलाफ हो।

समिति अध्यक्ष बाबूलाल पालीवाल ने संदेश दिया कि हमारा करबद्ध अनुरोध है कि बच्चों को पार्क में खेलने से मना नही करे उनका स्वागत करें वो अपने परिवार का महत्वपूर्ण हिस्सा है । पार्क में बच्चों को खेलने से मना करने पर उस व्यक्ति या व्यक्तियों के नाम नागरिक विकास समिति को सूचित करें हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि इनके खिलाफ सख्त पुलिस एवम कानूनी कार्रवाई हम करवाएंगे ।

आशा एवम विश्वास के साथ कि आप सभी इन नियमों का सख्ती से पालन एवम पालना करवाएंगे ।

Author