बीकानेर,राजू थेहट हत्याकांड को जोड़ने के लिए बीकानेर पहुंची सीकर पुलिस को यहां से अहम सबूत मिले हैं. हत्याकांड में शामिल हरियाणा के शूटर जतिन मेघवाल को बीकानेर के एक ई-मित्र केंद्र से 40 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाने की सूचना मिलने के बाद सीकर पुलिस सोमवार को बीकानेर पहुंची थी। पुलिस ने ई-मित्र संचालक से पूछताछ के बाद बैंक के तकनीकी अधिकारियों की मदद ली थी। हत्यारों तक पैसा पहुंचने की पुष्टि होने के बाद सीकर पुलिस शूटर जतिन मेघवाल के खाते में 40 हजार रुपये ट्रांसफर करने वाले के काफी करीब पहुंच गई है. मामले से जुड़े दो संदिग्धों से रातभर पूछताछ करने के बाद पुलिस मंगलवार सुबह उन्हें सीकर ले गई। हालांकि बीकानेर और सीकर पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।
रोहित गोदारा गैंग की परतें खोलने में जुटी पुलिस राजू ठेहट की हत्या के बाद सुर्खियों में आए रोहित गोदारा गैंग से जुड़े संदिग्धों से पूछताछ के साथ ही पुलिस अब गिरोह की भी परतें उधेड़ने में जुटी है. तीन दिनों से पुलिस के आला अधिकारी शहरी व ग्रामीण इलाकों में छापेमारी कर संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं.80 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ सीकर के राजू ठेहट हत्याकांड की हाईप्रोफाइल जांच के बीच बीकानेर पुलिस रोहित गोदारा के करीबी गुर्गों से भी पूछताछ कर रही है. बीकानेर पुलिस ने पिछले तीन दिनों में 80 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ कर राजू ठेहाट हत्याकांड व रोहित गोदारा के करीबी लोगों के बारे में जानकारी जुटाई है. बता दें कि राजू ठेहट हत्याकांड की जिम्मेदारी लूणकरणसर के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है. मंगलवार को जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों के थानों में संदिग्धों से पूछताछ की गई, जिसमें लूणकरणसर और श्रीडूंगरगढ़ थानों में सबसे ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया.