Trending Now












बीकानेर नोखा तहसील के गांव दावा के हमारे कुम्हार समाज के प्रतिष्ठित परिवार के लोग कल दिनांक 27 मार्च को अपने घर में सो रहे थे प्रातः 5:00 सादा वर्दी में एक पिकअप गाड़ी लेकर कुछ लोग आए और आते ही उन्होंने वहां सो रहे समाज के युवक को उठा कर उसके साथ मारपीट कर उसे गाड़ी में डालकर ले जाने लगे तो शोर सुनकर घर के परिवार के लोगों ने सोचा कोई अपराधी अपहरण करने आए हैं उन्होंने विरोध किया उनमें से एक व्यक्ति ने कहा मैं मनोहर लाल सीवर हूं और पांचौड़ी थाने से आया हूं परिवार वालों ने पूछा कि कैसे आए हैं क्या काम है उन्होंने पूछा पदमाराम कहां है हम उसे ले जाने आए है वहां उपस्थित परिवार के लोगों ने कहा कि वह घर पर नहीं है उन पुलिस वालों के साथ आए एक व्यक्ति कहा मैं जालम सिंह डॉन हूं यह कहकर महिलाओं और 70- 75 वर्षीय बुजुर्गों और बच्चों, व महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी महिलाओं k कपड़े फाड़ डाले उनकी स्त्री लज्जा भंग की, इतने में ही पुलिस की गाड़ी पहुंच गई और दो बुजुर्गों सहित पांच लोगों को पुलिस अधिकारी गाड़ी में डालकर ले गए तथा उनको रास्ते में अज्ञात स्थान पर गाड़ी रोक कर उन पांचों व्यक्तियों को नीचे उतार कर बेरहमी से जान से मारने की नियत से उन्हें मारा-पीटा गया, बाद में उन पांचों सामाजिक बंधुओं को पांचौड़ी थाने ले गए वहां उनके कपड़े उतार आकर बुजुर्ग और युवकों के साथ मारपीट की गई वहां से उन पांचों को गाड़ी में डालकर पुलिस थाना नोखा में लाकर बंद करवा दिया गया और नोखा थाने में पुलिस के साथ मारपीट और अन्य कई झूठे आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया जबकि पुलिसकर्मी सादी वर्दी में अपराधिक तत्वों को लेकर आए थे उन्होंने ना ही वहां अपनी आईडी कार्ड दिखाया और न हीं बताया कि वे पुलिस वाले है। उसके बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा 70 और 72 वर्षीय बुजुर्गों को सहित पांच लोगों को उठाकर ले जाना,रास्ते में जान से मारने के लिए बेहरमी पीटना ना सिर्फ पुलिस की दृष्टि से अपराध है बल्कि मानवीय अपराध भी है अतः आपसे निवेदन है कि इस घटनाक्रम में सम्मिलित सभी पुलिसकर्मियों और अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें एवं विभागीय कार्रवाई कर हमारे समाज को न्याय दिलाएं।

 

Author