Trending Now




बीकानेर,प्रदेशभर में पुलिस विभाग में होने वाले निर्माण कार्यों का सुपरविजन पुलिस के जवान कर रहे हैं। ऐसे में जवानों को कार्यों व सामान की गुणवत्ता की परख जांचने की ट्रेनिंग दी जा रही है। राजस्थान पुलिस आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड जयपुर एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग संयुक्त रूप से पुलिस जवानों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। सानिवि की प्रयोगशाला में मंगलवार से चार दिवसीय सम्यक दृष्टि प्रशिक्षण शुरू हुआ है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (राजस्थान पुलिस आवासन, जयपुर) ए.पौन्नूचामी के प्रयास से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सानिवि के अतिरिक्त मुख्य अभियंता जसवंत खत्री, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं राजस्थान पुलिस आवासन जयपुर उप महाप्रबंधक एवं प्रशिक्षण नोडल प्रभारी शिल्पा कच्छावा, एईएन धनराज नायक एवं राजेश चौधरी शामिल हुए। कच्छावा के मुताबिक प्रशिक्षण में प्रदेशभर के जिलों से 34 हेडकांस्टेबल व कांस्टेबल शिरकत कर रहे हैं, जिनमें सात हेडकांस्टेबल व 27 कांस्टेबल हैं। 11 जवानों ने बीटेक कर रखी है। जानकारी के मुताबिक, अब तक प्रदेश में 35-35 पुलिस कर्मियों के पांच बैच प्रशिक्षित किए जा चुके हैं।

Author