बीकानेर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस एक्टिव मोड पर नजर आ रही है। एएसपी सिटी शैलेन्द्र इंदौलिया ने आज प्रेसवार्ता कर बताया की शहर की सभी होटल और रेस्टोरेंट को न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर कोविड गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिए गए है। गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना कराने को लेकर तैयारी कर ली है। न्यू ईयर की रात को शहर के 40 से अधिक क्षेत्रो पर पुलिस जाब्ता तैनात रहे गए वही शहर के बाहरी क्षेत्रो में पुलिस नाकाबंदी रहेगी। सभी स्थानों पर एमवी एक्ट का उल्ल्घन करने पर कार्रवाई की जाएगी।