









बीकानेर,बीकानेर की सदर पुलिस के प्रोएक्टिव एक्शन की वजह से डकैती जैसी बड़ी वारदात टल गई है। सदर पुलिस के एएसआई तनेराव सिंह मय टीम ने देर रात करीब 2 बजे हरियाणा के एक गैंग के पांच बदमाशों को धरदबोचा है। गैंग का नाम सांसी गैंग बताया जा रहा है। आरोपियों की पहचान हांसी शहर, हिसार हरियाणा निवासी जॉनी सांसी, अगरोहा, हिसार निवासी हरविंदर सांसी, बरवाल, हिसार निवासी सुनील सांसी, मोसुदपुर, हांसी, हरियाणा निवासी कृष्ण सांसी व बरवाला, हिसार निवासी सूरजमल सांसी के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से दो पेचकस, दो बड़े हथौड़े, दो फंदर, दो बड़ी टेप के बंडल, दो सूत की रस्सी के बड़े बंडल, दो सौ ग्राम लाल मिर्च का पैकेट व दस्ताने मिले हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपी मिलन ट्रेवल्स रोड़ स्थित एक बंद पड़े खंडहर मकान में छुपे हुए थे। एएसआई तनेराव सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी। आईजी हेमंत शर्मा व एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशानुसार व थानाधिकारी दिगपाल सिंह के सुपरविजन में एएसआई तनेराव सिंह मय टीम ने मौके पर दबिश दी। पहले सादी वर्दी में कांस्टेबल अभिषेक को सूचना की पुष्टि हेतु खंडहर मकान की तरफ भेजा गया। अभिषेक ने झाड़ियों के पीछे छुपकर बदमाशों की बातें सुनी, जिससे डकैती की योजना की पुष्टि हो गई। तब एएसआई तनेराव सिंह मय पुलिस टीम ने खंडहर मकान में दबिश देकर बदमाशों से पूछताछ की। इसके बाद पांचों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्हें पता चला था, सादुल गंज पॉश कॉलोनी है। वे यहां किसी बड़े मकान में घुसने वाले थे। अगर कोई बीच में आता तो उसके हाथ पैर बांधकर मुंह पर टेप लगा देते। बता दें कि हाल ही में छत्तरगढ़ में भी इसी तरीके से हत्या व लूट की वारदात हुई थी। जहां भेड़ बकरियां चुराने आए गैंग ने बुजुर्ग को खटिया पर ही बांधकर मुंह पर टेप लगा दी थी। बुजुर्ग की मौत हो गई थी। ऐसे में पुलिस की इस प्रोएक्टिव कार्रवाई से न सिर्फ डकैती टली है बल्कि हत्या जैसी बड़ी वारदात भी टल गई है।
आरोपियों ने से पूछताछ चल रही है। हालांकि आरोपियों का टारगेट किस पूंजीपति का घर था, यह स्पष्ट नहीं हुआ है। मगर जिस मकान में आरोपी रुके थे, उसके आसपास बीकानेर के 2-4 नामी पूंजीपति रहते हैं। इनमें तेल किंग भी है।
बता दें कि आरोपियों के पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर रतनलाल को दी गई है।
सीओ अनुष्का कालिया व थानाधिकारी दिगपाल सिंह के सुपरविजन में यह प्रोएक्टिव कार्रवाई करने वाली एएसआई तनेराव सिंह मय टीम में कांस्टेबल बाबुसिंह 1775, कांस्टेबल अभिषेक 314, कांस्टेबल कैलाश 339, डीआर पूनमचंद 622, कांस्टेबल मनोज 1534, डीआर धर्माराम 657 शामिल थे।
