Trending Now




बीकानेर। पुलिस के तू-तड़ाके भरे लहजे का विरोध करने वाले पार्षद व अधिवक्ता को पुलिस द्वारा थाने ले जाने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। मामला कुछ देर पहले का है। जब पार्षद एडवोकेट मनोज विश्नोई किसी न्यायिक अधिकारी के साथ पोलिटेक्निक कॉलेज के पास कार में थे। इसी दौरान गश्त करती जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि एएसआई ने मनोज से तू तड़ाके से बात की। जिस पर मामला गरमा गया। पुलिस पार्षद मनोज को थाने ले गई। मनोज के अनुसार उन्होंने अधिवक्ताओं व कांग्रेसी पार्षदों के वाट्सअप ग्रुप में मैसेज डाल दिया। कुछ ही देर में 10-12 वकील व 18-20 पार्षद थाने पहुंच गए। नारेबाजी भी हुई। बताया जा रहा है कि एएसआई रात्रि डीओ था। वही मनोज विश्नोई को थाने लाया और उसी ने बाद में गलती समझ आने पर बिना किसी कार्यवाही मनोज को छोड़ दिया।वहीं जेएनवीसी पुलिस का कहना है कि चोरी आदि की घटनाएं बढ़ रही है, इसलिए पुलिस अलर्ट मोड पर है। ऐसे में पूछताछ की थी। विवाद होने पर थाने लाए थे।

Author