









बीकानेर,बीकानेर में इन दिनों पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। ऐसे में शहर की इंद्रा कॉलोनी इलाके में नशे के व्यापार व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी व सीओ सदर अनुष्ठा कलिया के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें 12 सब इंस्पेक्टर के साथ 80 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने एक साथ कार्रवाई की तो क्षेत्र में एक बार अफरा-तफरी मच गई। एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि आलाधिकारियों के निर्देश पर सर्च किया जा रहा है। बदमाशों को डिटेन करने के साथ एमवी एक्ट की कार्रवाई और नशे को लेकर कार्रवाई की जा रही है। कई लोगो को डिटेन किया गया है। यह कार्रवाई अब नियमित रूप से शहर के अलग अलग क्षेत्रो में होगी ताकि नशे का कारोबार और असामाजिक गतिविधियां पर रोक लग सके।
