Trending Now




बीकानेर,बीकानेर में मोटरसाइकिल चोरी अब आम बात हो चुकी है। अधिकतर चोर दुपहिया वाहन की चोरी में अधिक रूचि ले रहे हैं। इसका कारण है दुपहिया वाहन चोरी के मामलों को पुलिस अक्सर हल्के में लेती है। जबकि जिनके दुपहिया वाहन चोरी होते हैं, उनमें से अधिकांश पीड़ित आम व्यक्ति हैं।

बुधवार शाम रानी बाजार से गंगाशहर निवासी जेठमल पुगलिया की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। उनके अनुसार दिल्ली नंबर(dl6sal 3501) वाली यह बाइक रानी बाजार की पटाखा गली में खड़ी की थी। कुछ ही मिनट में बाइक गायब हो गई। चोरी की रिपोर्ट कोटगेट पुलिस को दे दी गई है। उल्लेखनीय है कि बीकानेर के अधिकांश लोगों को आजतक उनकी चोरी हुई बाइक वापिस मिली ही नहीं। ये चोर नंबर प्लेटें हटाकर या बदलकर चोरी की बाइकें कम दामों में बेच देते हैं। शहर के मुख्य मार्गों से प्रतिदिन कई सारी बिना नंबरी मोटरसाइकिलें गुजरती देखी जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक कुख्यात अनुभवी चोर तो चोरी की बाइकें ग्रामीण हल्कों में बेचते हैं। ग्रामीण हल्कों में बिना नंबरी साइटें पुलिस की नजर में नहीं आ पाती।

Author