बीकानेर,जलालाबाद बमकांड के आरोपी गुरुचरण उर्फ चन्ना को नेशनल इन्वेटीगेशन एजेंसी (एनआईए) जलालाबाद में देश की बड़ी-बड़ी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। चन्ना ने सुरक्षा एजेंसियों के समक्ष कई राज खोले हैं। सुरक्षा एजेंसियां उसकी तस्दीक कर रही है।
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि जलालाबाद बमकांड के आरोपी गुरुचरण उर्फ चन्ना को पनाह देने वाले सभी 11 लोगों की कुंडली खंगाली जा रही है। बलविन्द्र सिंह व उसकी पत्नी ने आरोपी के बारे में जानते हुए भी उसकी मदद की। उसे यहां पुलिस की निगाह से छिपाए रखा। उसके यहां दोस्त व रिश्तेदार सभी पुलिस की निगरानी में है।
यह है मामला
पंजाब के जलालाबाद में 21 सितंबर, 2021 को बमकांड हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई और कई लोग घायल हो गए। बमकांड के पास आरोपी गुरुचरण सिंह उर्फ चन्ना वहां से भाग कर यहां आ गया। उसने रिश्तेदारों की मदद से नाम बदल कर रहने लगा और फैक्ट्री में काम पर लगवा दिया। एनआईए व पंजाब पुलिस आरोपी के पीछे पड़ी थी। शुक्रवार को पंजाब व एनआईए की सूचना पर जामसर पुलिस और डीएसटी ने आरोपी को खारा गांव से दबोच लिया।