बीकानेर,सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक और फिर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक बीकानेर के हृदय स्थल कोटगेट पर आते जाते बाइक सवारों को रोक कर हेलमेट लगाने हेतु समझाते हुए और हेलमेट के फीते अपने हाथों से बांधते हुए आप पुलिस निरीक्षक ट्रैफिक को देखकर अचंभित हो जाएंगे जी हां हाल ही में हनुमानगढ़ से बीकानेर ट्रांसफर होकर आए टी आई अनिल का कहना है की आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास जागृत होने और समझाइश करने से ही हेलमेट लगाने की जागरूकता बढ़ेगी।
उन्होंने बातचीत में बताया कि मैं हफ्ता वसूली की सोच को अपने प्रतित्व से बदलकर दिखाऊंगा केवल जुर्माना वसूली कारगर उपाय नहीं है उन्होंने आगे कहा की दुकानों के आगे दुकान और मेन रोड पर मिली भगत से लगने वाले गाड़े,गाड़ी अब आपको दिखाई नहीं देंगे।