Trending Now












बीकानेर,लगातार हो रही चोरी के बाद नोखा पुलिस ने चोरी की घटनाओं को लेकर रात्रि गश्त के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई है। देर रात तक ग्रामीणों से बात कर गांवों में पुलिस को जागरूक किया जा रहा है।

उधर, नोखा पुलिस ने गुरुवार की रात पेट्रोलिंग के लिए 5 टीमें बनाकर 30 जवानों को तैनात किया है। पांचों टीमों की निगरानी नोखा थानाध्यक्ष द्वारा की जा रही है.

थानाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि नोखा सर्किल में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जिसके बाद रात्रि गश्त बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। कस्बे में 30 से अधिक जवानों को रात्रि गश्त पर लगाया गया है। हथियारों के साथ विशेष टीमें तैनात की गई हैं। वे स्वयं रात्रि गश्त कर रहे जवानों की बारी-बारी से निगरानी कर रहे हैं।

नोखा थाना क्षेत्र के गांवों में सरपंचों व जनप्रतिनिधियों से बात कर ग्राम रक्षकों व ग्रामीणों को गांवों में पेट्रोलिंग की जिम्मेदारी भी दी गई है. आपको बता दें कि चोरों के गिरोह ने नोखा सर्किल के देशनोक, पांचू और जसरासर में सेंध लगाकर जेवरात और नकदी की चोरी कर ली है. दूसरी ओर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। लेकिन कोई सफलता नहीं है।

Author