Trending Now












बीकानेर। जिले में पिछले काफी दिनों से आमजन परेशान हो रहे थे कि उनके खातों से रुपये पार हो जाते है। इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व पुलिस निरीक्षक रमेश सर्वटा के नेतृत्व में साईबर क्राईप रेस्पोन्स सेल का गठन किया गया। जिला स्तर पर एक हैल्पलाइन नंबर 100, 0151 2206992, 9530413959 जारी किये जिससे अब आमजन के साथ साइबर ठगी होते ही इन नंबरों के द्वारा अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है जिससे साइबर क्राईम रेस्पोन्स सेल द्वारा तुरंत कार्यवाही तकनीकी साधनों से उनको पकड़ा जा सकता है। पुलिस ने अब तक 226793 रुपये बचाया गये है। अन्य फ्रॉड अमाउन्ट पर पुलिस की कार्यवाही जारी है जल्द ही इनको भी पूरा कर लिया जायेगा। अभी तक पुलिस ने तीन जनों को रुपये रिफण्ड करवा दिये है। जिसमें पुलिस ने बताया कि 30 जनवरी को जेएनवीसी थाना क्षेत्र में रहने वाले मोहित ने शिकायत दर्ज करवाई कि गुगल पर जाकर एसबीआई के कस्टमर केयर नंबर सर्च कर बात की तो उसने एनीडेस्क ऐप्प डाउनलोड करने को कहा और एक लिंक भेजा जब मेरे ऐप्प डाउनलोड किया तो मेरे खाते से अचानक रुपये पार हो गये। मोहित के खाते से 5185 रुपये रिफण्ड करवाये गये। वहीं दूसरा गंगाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाले भागीरथ ने शिकायत दर्ज करवाई उसके खाते से 8100 रुपये ठग ने पार कर लिये थे। पुलिस ने भागीरथ के 25945 रुपये रिफण्ड करवाये गये तथा रहे 55255 रुपयों पर होल्ड लगवा रखा है जिसको जल्दी ही रिफण्ड करवाने की कोशिश जारी है। इसी तरह नयाशहर क्षेत्र में रहने वाले प्रशांत कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई कि मैन किराये पर टैक्सी बुक करने के लिए ऑनलाइन सर्ज किया तो एक नंबर पर मैने संपर्क किया तो उसने बताया कि आप 100 रुपये फोन पे से भेजने होंगे तब मैने फोन पे के माध्यक से 100 रुपये भेज दिये। तो ठग ने तुरंत एक लिंक भेजा लिंक को खोलते ही मेरे खाते से 24000 रुपये पार कर लिये। पुलिस ने परिवादी प्रशांत को 24000 रुपये रिफण्ड करवा दिये है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अनाधिकृत लिंग को क्लिक नहीं करे ना ही पेमेंट प्राप्त करने के लिए किसी क्यूआर कोड को स्कैन करें।

Author