
बीकानेर,हथियारों के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर बीकानेर पुलिस ने हथियारों का जखीरा पकड़ा है। एसपी तेजस्वीनी गौतम ने बताया कि श्रीगंगानगर, सीकर, चूरू, बीकानेर, और जोधपुर में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। समय पर कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे 11 पिस्टल, 20 मैगजीन, 40 कारतूस बरामद किए गए हैं। ये हथियार स्वदेशी हैं लेकिन बहुत ही आधुनिक व नवीनतम हैं। एसपी तेजस्वीनी गौतम ने बताया कि इस कार्रवाई को बीकानेर की सायबर टीम ने अंजाम दिया हैं। इस प्रकरण को आर्म्स एक्ट में दर्ज कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। हिस्ट्रीशीटर श्रवण सिंह सोढ़ा को गिरफ्तार उससे हथियार बरामद किए हैं। सोढ़ा के खिलाफ 24 मुकदमे दर्ज हैं। उसका साथी सवाईसिंह भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि आईपीएस आदित्य काकड़े के नेतृत्व में एएसआई दीपक यादव और एएसआई दिलीप सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया।.इसमें हैडकांस्टेबल सवाईं सिंह, कॉंस्टेबल श्रीराम, देवेन्द्र और सूर्य प्रकाश ने सहयोग किया।