Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,राठौड़ ट्रेवल्स की बस में पुलिस को पिस्टल व जिन्दा कारतूस मिले है। जिसके बाद पुलिस ने तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बीछवाल थाना गोविन्द सिंह की अगुवाई मेें की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीम को चार पिस्टल व 33 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। थानाधिकारी ने बताया कि गंगानगर बाइपास पर ट्रांसपोर्ट नगर के पास इंदौर से बीकानेर चलने वाली राठौड़ ट्रेवल्स की स्लिपर बस एआर 11 बी 5777 की तलाशी में बस की सीटों के नीचे छिपाएं हुए अवैध देशी पिस्टल व जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। पुलिस नाकाबंदी की भनक लगने से आरोपी नोखा में ही बस छोड़कर फरार हो गये। बस से हथियार व कारतूस बरामदगी के साथ मुल्जिमानों के सामान में मिले दस्तावेजों के आधार पर कोलायत तहसील के पंचपीठ की ढाणी निवासी मोनाराम,ओमप्रकाश एवं मोहनराम के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी के साथ उपनिरीक्षक श्रीमती मंजीत कौर,कानि रामनिवास,भगवानाराम,लीलूराम शामिल रहे। अनुसंधान नाल थानाधिकारी विकास विश्नोई कर रहे है।

Author