बीकानेर। कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने नई व्यवस्था की है, जो सोमवार रात्रि से लागू भी कर दी गई है। अब वारदात कर बदमाशों का बचकर निकलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा।
यहां-यहां नाकाबंदी और फिक्स पिकेट
नई व्यवस्था के तहत शहर में 22 जगह पर नाकाबंदी और 20 जगह पर फिक्स पिकेट लगाई जाएगी। यह जाब्ता शाम चार बजे से रात ग्यारह बजे तक रहेगा।
कोटगेट थाना में रोड़ नंबर पांच, गोगागेट व सार्दुल सिंह सर्किल, कोतवाली थाना क्षेत्र में जेलरोड़ बीकाजी की टेकरी, शीतला गेट, नयाशहर थाना क्षेत्र में पूगल फांटा, करमीसर तिराहा, पूगल रोड ओवरब्रिज, सदर थाना क्षेत्र में उरमूल सर्किल, पूर्णसिंह सर्किल, पुलिस लाइन तिराहा, जेएनवीसी थाना क्षेत्र में मूर्ति सर्किल, नागणेचीजी मंदिर, चिराग होटल तिराहा, गंगाशहर थाना क्षेत्र में मोहता सराय, उदयरामसर बाइपास एवं कोचर सर्किल एवं बीछवाल थाना क्षेत्र में थाने के सामने, रेलवे फाटक बीछवाल व कृषि उपज मंडी तिराहे पर हर दिन नाकाबंदी रहेगी।
यहां-यहां फिक्स पिकेट
गोगागेट, सार्दुलसिंह सर्किल, फड़ प्वाइंट, तेलीवाड़ा, रुक्मिणी भवन, बड़ा बाजार, जस्सूसर गेट, मुक्ताप्रसाद तीन नंबर रोड, रामपुरा दो नंबर रोड, भुट्टों का चौराहा, पंचशति सर्किल, सांगलपुरा, मूर्ति सर्किल, शिव बाड़ी चौराहा, गंगाशहर मैन बाजार, नोखा रोड पुराना बस स्टैंड, चौपड़ा बाड़ी, गांधी नगर तिराहा, बीकाजी फैक्ट्री बीछवाल एवं समतानगर में लगाई गई है।
यहां यातायात नाकाबंदी
शहर में बाहरी क्षेत्रों में पांच जगह पर यातायात नाकाबंदी रहेंगी। इनमें जयपुर रोड पर हल्दीराम प्याऊ, नोखा रोड भीनासर नाका, गजनेर रोड करमीसर फांटा, गंगानगर रोड बाइपास एवं पूगल रोड ओवरब्रिज शामिल है।