Trending Now




बीकानेर,अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में जुटी नोखा पुलिस ने शुक्रवार को महज तीन घंटे के अंतराल में ऐसे अपराधी को धर दबोचा जिसने अपने ही अपने ही रिश्तेदार के बेटे के अपहरण की धमकी देकर तीन लाख रूपये की फिरोती मांगी थी। गिरफ्त में आया आरोपी उत्तम रामावत हिम्मटसर का निवासी है,जिसने विदेशी एप से वाट्सएप कॉल के जरिये नोखा निवासी रामलाल रामावत के बेटे को अगुवा करने की धमकी देकर तीन लाख रूपये की फिरोती मांगी थी। यह मामला दर्ज होने के बाद सीआई नोखा ईश्वर प्रसाद जांगिड़ और उनकी टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई और साइबल सेल की मदद से आरोपी उत्तम रामावत पुत्र लक्ष्मणदास रामावत की लोकेशन ट्रेस कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस के मुताबिक रामलाल रामावत ने बताया कि मेरे मोबाइल पर लगातार मैसेज आ रहे थे,लेकिन काम में व्यस्त होने के कारण मैं सुबह मैसेज नहीं पढ़ पाया। शाम को मैसेज पढ़ा तो उसमें लिखा था आज शाम तक तीन पेटी के बाद बंदोबश्त कर लेना,टाईम और लॉकेशन बता दिया जायेगा। नहीं तो तेरे लड़के विकास का ध्यान रख लेना जो फिलहाल बीकानेर के सीताराम गेट के पास अपने ननिहाल रह रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सजगता के साथ कार्यवाही करते हुए पता लगा लिया कि धमकी देने वाला कोई गैर नहीं बल्कि रामलाल के परिवार का परिचित है,जिसे अच्छी तरह पता है कि उसका बेटा बीकानेर में अपने ननिहाल में रह रहा है। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी उत्तम रामावत की लॉकेशन ट्रेस कर ली और उसे थाने लाकर कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी उत्तम रामावत का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस की इस कार्यवाही में एसआई भोलाराम,कांस्टेबल कैलाश विश्रोई जितेन्द्र,पेमाराम और जिला पुलिस की साइबर सेल के हैड कांस्टेबल दीपक यादव ने अहम भूमिका निभाई।

 

Author