Trending Now

बीकानेर में कल बीजेपी जन आक्रोश महाघेराव करेगी। इसको लेकर बीजेपी तैयारियों में लगी हुई है। जिसमें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी शामिल होंगे। इसको लेकर पुलिस ने यातायत को डायवर्जन किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल बीजेपी के इस घेराव में करीब 20 हजार लोग शामिल होंगे। जिसको लेकर यातायात डायवर्जन किया गया है।

यातायात डायवर्जन के अनुसार कल केईएम रोड़ से जयपुर रोड़ जाने वाले वाहनों को जुनागढ-रथखाना होते हुए म्यूजियम की तरफ निकाला जायेगा। वहीं म्यूजियम से केईएम रोड़, जुनागढ की तरफ जाने वाले वाहनों को म्यूजियम से मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, रानीबाजर पुलिय, रानीबाजार चौराहा, रेल्वेस्टेशन की तरफ निकाला जायेगा । अम्बेडकर सर्किल से पब्लिक पार्क में जाने वाले वाहनों को अम्बेडकर सर्किल से डीआरएम ऑफिस, अग्रसेन सर्किल की तरफ डायवर्जन किया जायेगा । महाघेराव में शामिल होने हेतु नोखा की तरफ से आने वाले वाहनों को सिटी स्कूल, तुलसी सर्किल पर पाकिंग करवाया जायेगा तथा श्रीगंगानगर, कोलायत रोड़ की तरफ से आने वाले वाहनों की एमएन हॉस्पिटल के आगे पार्किंग करवाई जायेगी। भारी वाहनों का बीकानेर शहर में प्रवेश दिन में पूर्व से ही निषेध है। बीकानेर पुलिस ने अपील की है कि पब्लिक पार्क में महाघेराव में शामिल होने वाले आगन्तुकों की सुरक्षा एव यातायात व्यवस्था हेतु परिवर्तित ( डायवर्जन) किये गये मार्ग से गन्तव्य करें।

Author