बीकानेर। बिना बताए ड्यूटी से गैर हाजिर रहने वालों से पुलिस महकमा परेशान है। अब पुलिस अधिकारी बिना किसी बड़ी वजह गैर हाजिर व फर्जी प्रमाण-पत्र पेश कर छुट्टी पर रहने वालों के खिलाफ सख्ती से निबटेगा। साथ ही फर्जी चिकित्सा प्रमाण-पत्र जारी करने वाले चिकित्सक के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार पिछले काफी समय से देखने में आ रहा है कि जिले के विभिन्न थाना, वृत्त कार्यालयों में पदस्थापित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी से स्वैच्छा, अवकाश व बीमारी रपट से बार-बार गैर हाजिर हो रहे हैं। आमद कराने के समय फर्जी मेडिकल पेश कर उच्चाधिकारियों को भ्रमित करते हैं, जिससे कानून व्यवस्था को सुचारु रखने में परेशानी हो रही है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए अब वास्तविक कारण के बगैर गैर हाजिर रहने वालों के खिलाफ अनुशासनहीता की कार्रवाई की जाएगी।
इसलिए पड़ रही जरूरत
पुलिस में कार्यरत कई कर्मचारी बिना सूचना के गैर हाजिर रहते हैं। इससे काम प्रभावित होता है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने में परेशानी होती है। इतना ही नहीं ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ को कई-कई घंटों अतिरिक्त ड्यूटी करनी पड़ती है। इसलिए विभाग के इमानदारी से ड्यूटी करने वालों का मनोबल टूटता है। साथ ही वास्तविक जरूरत वाले को अवकाश नहीं मिल पता। ऐसे में अब सख्ती करना जरूरी होता जा रहा है।
गैर हाजिर पर यह दंड का प्रावधान
ड्यूटी से गैर हाजिर रहने वाले कार्मिकों को सजा दी जाती है। ऐसे कार्मिकों का वेतन होल्ड, प्रमोशन होल्ड करने के साथ-साथ छुट्टियों का पैसा काटा जाता है। चेतावनी दी जाती है। इसके बावजूद भी सुधार नहीं होने पर सख्त उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर सख्ती कार्रवाई की सिफारिश की जाती है।
इनका कहना है…
पुलिस इमरजेंसी सेवा है जो निरंतर रहती है। कई कर्मचारी ड्यूटी से गैर हाजिर रहते हैं, जिससे कानून व्यवस्था में परेशानी होती है। वास्तविक मेडिकल इमरजेंसर के अलावा अगर कोई कर्मचारी गैर हाजिर रहेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फर्जी चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र जारी करने वाले चिकित्सक के खिलाफ भी जांच की जाएगी। जांच में फर्जी प्रमाणित होने पर चिकित्सक के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे।
अमित बुढ़ानिया, आईपीएस एएसपी सिटी