बीकानेर,नव संवत्सर पर निकलने वाली धर्मयात्रा के दौरान शहर में कानून व शांति व्यवस्था बनी रहे, इसे लेकर पुलिस की ओर से आज एमएम ग्राउंड से लेकर जूनागढ़ तक फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में दर्जनों पुलिसकर्मियों के साथ कलक्टर, एसपी, एडिशनल एसपी, सीओ सिटी व सदर भी शामिल रहे।
हिन्दू जागरण मंच की ओर से हर वर्ष नव संवत्सर पर धर्मयात्रा और महाआरती के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैै। धर्मयात्रा और महाआरती के दौरान शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था पूरी तरह से बनी रहे, इसे लेकर पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश के निर्देशों पर आज पुलिस ने धर्मयात्रा के मार्ग पर फ्लैग मार्च किया। एमएम ग्राउण्ड से शुरू हुआ ये फ्लैग मार्च पुष्करणा स्टेडियम, नत्थूसर गेट, बारहगुवाड़ चौक, मोहता चौक, तेलीवाड़ा, जोशीवाड़ा, कोटगेट, महात्मा गांधी रोड होता हुआ जूनागढ़ तक पहुंचा। इस फ्लैग मार्च में कलक्टर भगवतीप्रसाद कलाल, एसपी तेजस्विनी गौतम, एडिशनल एसपी हरिशंकर, सीओ सिटी दीपचन्द, सीओ सदर शालिनी बजाज भी एसटीएफ, पुलिसकर्मियों के साथ शामिल रहे। इस दौरान कलक्टर व एसपी ने कोटगेट पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि धर्मयात्रा और महाआरती के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने नयाशहर थाने में आयोजकों े साथ बैठक की थी। इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी और शहर काजी भी मौजूद रहे थे। सभी ने आयोजन को लेकर संतोष व्यक्त किया था।