Trending Now












बीकानेर। लूणकरणसर कस्बे में एक स्वर्णकार परिवार के दपंति में आपसी विवाद को लेकर राजीनामे के दौरान दोनों पक्षों के बीच इस जबरदस्त मारपीट शुरू हो गई और बीच बचाव के लिये पुलिस को पहुंचना पड़ा। कस्बे के वार्ड नंबर तैतीस में हुए इस घटनाक्रम के दौरान मौके पर माहौल शांत करने के लिये पुलिस ने दोनो पक्षों के करीब एक दर्जन लोगों का शंाति भंग करने के आरोप में बंद हवालात कर दिया। एसएचओं सुमन पडि़हार ने बताया कि वार्ड नंबर तैतीस के एक परिवार में दंपति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद को सुलझाने के लिये दोनों पक्ष के लोग मौके पर राजीनामें के लिये इक्कठा हुए थे। इस दौरान मामला गरमा गया और दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर हमलेबाजी के लिये आमादा हो गये। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइस का प्रयास किया। इसके बावजूद दोनों पक्षों के लोग नहीं माने तो उन्हे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यवाही के दौरान लूणकरणसर निवासी हनुमान पुत्र गणपत राम सोनी, कमलेश पुत्र गणपत राम सोनी, लक्ष्मण पुत्र मदनलाल सोनी, हरिओम पुत्र कमलेश सोनी, श्यामलाल पुत्र हड़मान सोनी, विक्रम पुत्र दयाकिशन सोनी, दया किशन पुत्र दीपचंद सोनी, देवेन्द्र पुत्र दया किशन सोनी, मुखराम पुत्र गणपत राम सोनी के अलावा दूसरे पक्ष के हनुमानगढ़ पारीक कॉलोनी निवासी राजेन्द्र पुत्र जगदीश प्रसाद सोनी, पुनित पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सोनी शामिल है। जिन्हे बाद में जमानती मुचलके पर पांबद कर रिहा कर दिया गया।

Author