Trending Now


बीकानेर,बीकानेर में भी छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग अब जोर पकड़ने लगी है।एनएसयूआई के बाद आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र नेताओं ने राजकीय डूंगर महाविद्यालय में प्रदर्शन करके छात्रसंघ चुनाव जल्द बहाल करने की मांग की। इसके बाद छात्रों ने कॉलेज से निकलकर हाईवे पर पहुंच और हाईवे को जाम करते हुए पूर्व मुख्यमत्री गहलोत का पुतला फूंककर अपना रोष व्यक्त किया। सरकार के खिलाफ छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस और छात्र नेताओ में तनातनी हो गई। और पुलिस ने कई छात्र नेताओ को जबरन पकड़कर गाड़ी में बिठा लिया। जिसके बाद छात्रों और पुलिस में कई देर तनातनी होती रही। बाद में पुलिस कई छात्र नेताओ को पकड़कर थाने ले गई एबीवीपी छात्र नेता ने कहाकि छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर हम प्रदर्शन कर रहे थे तो पुलिस ने जबरदस्ती हमारे नेता को पकड़ गाड़ी में डाल लिया। छात्र नेता का कहना है कि डूंगर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया पुलिस के द्वारा छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया हमारे जितने भी छात्र नेता थे पुलिस उनको पकड़कर थाने ले गई यह पुलिस का हमारे छात्र नेताओं के साथ अब अभद्र व्यवहार किया गया जिस पर छात्रों ने रोष व्यक्त किया है।

 

Author