Trending Now




बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस की तत्परता से शुक्रवार को एक किसान के ढाई लाख पार करने वाले दो जने घटना के कुछ देर बाद ही हत्थे चढ़ गये। घटना के अनुसार ऊपनी गांव के काश्तकार हरिराम गोदारा श्रीडूंगरगढ़ के बैंक आफ बड़ौदा ब्रांच से अपने केसीसी खाते से 5 लाख रुपए निकलवाए थे। इनमें से 2.50 लाख रुपए का भुगतान तो उसने बाजार में एक दुकानदार को कर दिया। बकाया 2 लाख 70 हजार रुपये लेकर गांव जा रहा था। श्रीडूंगरगढ़ सर्किल पर पहुंच कर गांव जाने वाली बस में बैठ गया। इसी दौरान एक संदिग्ध महिला ओर एक किशोर उसके थैले के पास रहे। थोड़ी देर बाद उसने थैला संभाला तो वह कटा हुआ था,उसमें से ढाई लाख रुपए गायब थे। उसने पुलिस को इस आशय की सूचना दी। इसके बाद से नाकेबंदी की गई और कई बसों को भी चैक किया गया। इस दौरान बीकानेर जाने वाली बस में बैठे दो लोगों पर पुलिस को शक हुआ। इन्हें रोककर पूछा तो इनसे रुपए भी बरामद हो गए। पुलिस ने इस मामले में हिरासत में लिया है, उनमें मध्यप्रदेश का आशीष सिसोदिया और एक नाबालिग लड़की शामिल है। जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ इलाके में बीते कई दिनों चोरी,नकबजनी और ठगी की घटनाएं हो रही है। महज ग्यारह दिनों में यह तीसरी घटना है जब किसी के बैग से रुपए पार किए गए हैं। एक फरवरी को एक बैंककर्मी का हजारों का सामान बस से पार हुआ तो वहीं 3 फरवरी को एक बैंककर्मी की बाइक चोरी हुई। ऐसे ही आज एक किसान के ढाई लाख रुपए पार कर लिए गए। कुछ दिन पहले ही एक बैग से रुपए निकाल लिए गए थे, वो भी बस में बैठा था।
काम आ गई पुलिस की तत्परता
इस घटना में पुलिस की तत्परता काम आ गई। जानकारी के अनुसार किसान के बैग से नगदी पार होने की यह घटना दोपहर करीब डेढ बजे हुई । बैग से रुपये निकलते ही किसान ने अनायास चेक किया और तुरन्त पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही अलर्ट हुई पुलिस ने कस्बेभर में नाकाबंदी कर बसों और अन्य वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। जिसके कारण आरोपी दूर नहीं निकल पाए। थानाधिकारी वेदपाल के निर्देशन में तुरन्त गठित टीमों ने चारों दिशाओं में चल रही बसों में दबिशें दी। इसमें पुलिस ने ऑटो, दुकानदारों आदि की निशानदेही को भी ध्यान में रखा और अपनी सक्रियता से बीकानेर जाने वाली बस से आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

Author