Trending Now












बीकानेर,भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरनपुर क्षेत्र में सीमा पार पाकिस्तान से आए 5 पैकेट हेरोइन के डिलीवरी लेने आए पंजाब के दो तस्करों को श्री गंगानगर पुलिस के द्वारा धर दबोचा गया है।श्रीगंगानगर पुलिस के हत्थे चढ़े यह दोनों तस्कर पंजाब के 35 वर्षीय बलवीर रायसिख निवासी तरणतारण और 29 वर्षीय बूटा सिंह रायसिख निवास मोगा हैं। साथ ही श्रीगंगानगर पुलिस, सीआईडी और बीएसएफ ने मौके से 5 पैकेट हेरोइन भी जब्त की है जिसका वजन 4 किलो 730 ग्राम बताया जा रहा है।हिंदूमलकोट थाना क्षेत्र के शिवपुर हेड पर कार सवार दोनों तस्करों को धर दबोचा गया।

दरअसल, श्रीगंगानगर सीआईडी के पास इनपुट थे कि सीमा पार पाकिस्तान से श्रीकरणपुर क्षेत्र में हेरोइन की डिलीवरी होनी है और जिसे लेने के लिए पंजाब के दो युवक श्रीकरणपुर क्षेत्र में पहुंचेंगे। सूचना पर पुलिस, बीएसएफ और सीआईडी के द्वारा जाल बिछाया गया और नाकाबंदी को देख कर कार सवार पंजाब के दोनों युवक भागने लगे तो पुलिस ने अन्य क्षेत्रों में नाकाबंदी करवाते हुए इनका पीछा किया और हिंदूमलकोट थाना क्षेत्र के शिवपुर हेड पर कार सवार दोनों तस्करों को धर दबोचा गया। इसी बीच बीती रात श्रीगंगानगर के रावला क्षेत्र तथा इसके बाद अनूपगढ़ क्षेत्र के पास ड्रॉन के जरीये पाकिस्तानी तस्करों ने भारतीय सीमा में हीरोइन फेंकने की कोशिश की,मगर अलर्ट बीएसएफ के जवानों ने आकाश में ड्रोन की लाल लाइट को देखकर उस पर जबरदस्त फायरिंग कर ड्रोन को वापस पाकिस्तानी क्षेत्र में भागने पर मजबूर कर दिया। इसी प्रकार करनपुर क्षेत्र में भी ड्रोन बीती रात एक ड्रोन के जरिए तस्करी की वारदात को अंजाम दिया गया । ड्रॉन द्वारा करणपुर बॉर्डर के पास खेतों में 5 पैकेट हेरोइन गिराई गई जिसे अलर्ट बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की । मगर ड्रोन वापस पाक क्षेत्र में चला गया। सुबह जब इस इलाके में सर्च कार्रवाई की गई तो 5 पैकेट हीरोइन के मिले।

Author