Trending Now




बीकानेर,नया शहर इलाके के राजीव नगर में शनिवार की रात रंजिश के चलते एक युवक पर लाठियों और सरियों से हमला कर उसके हाथ पैर तोड़ देने की वारदात के एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीआई नया शहर वेदपाल श्योराण ने यह जानकारी देेते हुए बताया कि वारदात में शामिल चौंखूटी नायकान मौहल्ला निवासी आईदान पुत्र राजूराम नायक को गिरफ्तार किया गया है जबकि वारदात में शामिल एक नाबालिग को कानून सम्मत निरूद्ध किया गया है। जानकारी में रहे कि इस वारदात में दो कैंपर गाडिय़ों में सवार होकर आये बदमाशों ने बाईक पर जा रहे नरेश विश्रोई और उसके साथियों विराट शर्मा,लक्की गहलोत को घेर लिया । बदमाशों के हाथों में घातक हथियार देखकर नरेश विश्रोई के साथी तो मौके से अपनी जान बचाकर भाग छूटे लेकिन नरेश उन्हे हत्थे चढ़ गया,बदमाशों ने उसे घेर कर जमकर पीटा और हाथ पैर तोड़ कर चले गये। हालांकि इस वारदात में फायरिंग की बात भी सामने आई है मगर पुलिस ने मौके पर किसी तरह की फायरिंग होने से इंकार किया है। देर रात हुई इस वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन बदमाश अपनी एक कैंपर मौके पर ही छोड़ कर भाग छूटे। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कैंपर गाड़ी जब्त कर ली है। इस वारदात में गंभीर रूप से घायल हुए नरेश विश्रोई के दोस्त विराट शर्मा ने हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि हम पांच दोस्त शनिवार की रात दो मोटर साइकिलों पर सवार होकर अपने साथी अनिल शर्मा के घर से निकले थे। तभी रास्ते में दो कैंपर गाडिय़ा खड़ी दिखी जिसे हथियारबंद युवक बैठे थे,उन युवकों ने हमें कैंपर गाडिय़ों से कुचलने का प्रयास किया ।वारदात में बदमाशों के इरादे भांप कर हमारे तीन साथी से मौके से अपनी मोटर साइकिल भगा ले गये लेकिन हमारी मोटर साइकिल को उन्होने घेर लिया और हमारे ऊपर लाठियों सरियों से हमला कर दिया। वारदात में शामिल एक युवक सीताराम कंस्वा ने मेरे दोस्त नरेश विश्रोई पर पिस्तोल से फायर भी किया लेकिन वह बच गया। इसके बाद बदमाशों ने नरेश विश्रोई पर लाठियों और सरियों से ताबड़तोड़ वार करके उसके हाथ पैर तोड़ दिये। पुलिस ने इस मामले में सीताराम कस्वां, अनिल विश्नोई, महेंद्र विश्नोई, मनरूप विश्नोई, पवन सियाग, सिकंदर खान, सोनू भिश्ती, रिजवान खान सहित 5-7 अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले व लूट का मुकदमा दर्ज किया है।

Author