Trending Now

बीकानेर,चूरू, कोतवाली थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे अब्दुल मनान उर्फ इमरान नाम के व्यक्ति को आज शेखावत कॉलोनी चूरू में एक किराए के मकान में से दबोच लिया। वह जिस मकान में किराए से रहता था, उसको किराया देना तो दूर उल्टे झूठे मुकदमें में फंसकर रुपए भी ऐंठ रहा था। मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल मनान उर्फ इमरान पुत्र मोहम्मद इलियास काजी निवासी शेखावत कॉलोनी चूरू, इसी कॉलोनी में फकरुद्दीन अली पुत्र बरकत अली वार्ड नंबर 26 नई सड़क चूरू के मकान में किराए पर रहता है। वह मकान का किराया नहीं दे रहा है। उसने किराया मांगने पर मकान मालिक पर ही मुकदमा दर्ज करवा दिया। मकान खाली करने के बदले रुपया मांगने लगा। इस पर मकान मालिक ने उसके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पुलिस के अधिकारियों से गुहार लगाई। अब्दुल मनान उर्फ इमरान इसके अलावा अन्य मामलों में भी वांछित मिला। उसके पास बाइक भी चोरी की बताई जा रही है। वह बाइक नागौर के किसी व्यक्ति की है। इस बात को अब्दुल मनान उर्फ इमरान ने पुलिस के सामने स्वीकार करते हुए कहा कि उसके पास हर समान चोरी का है। बादमें पुलिस उसको पकड़कर थाने ले गई।

Author