Trending Now




बीकानेर,शहर में इस बार जुआरियों की शामत आई हुई है। पुलिस जुआ खेलने एवं खेलाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। पिछले चार दिनों से जुआरियों के ​खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को दिन में गंगाशहर तो देररात को सदर थाना क्षेत्र में स्पेशल टीम व संबं​धित थाना पुलिस ने कार्रवाई कर जुआरियों को पकड़ा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया ने बताया कि शनिवार देररात को मुखबीर से सूचना मिली कि पुलिस लाइन ​िस्थत एक मकान में जुआ खेला जा रहा है। तब स्पेशल टीम प्रभारी एएसआइ सुभाष यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने पुलिस लाइन चौराहे के पास ​िस्थत एक मकान में दबिश दी। यहां पवन कुमार कच्छावा पुत्र चोरुलाल कच्छावा, अनुराग उर्फ गुड्डू पालीवाल पुत्र दिनेश कुमार ब्राह्मण, तेजकरण पुत्र जगदेव सोलंकी, लक्ष्मणसिंह पुत्र गोरधनसिंह राजपूत, पुखराज पुत्र भंवरलाल माली, सुशील पुत्र रामलाल माली, ललित पुत्र दुलीचंद गहलोत, मनीष पुत्र मनोहरलाल तंवर, जगदीश पुत्र दुलाराम माली, विजय सिंहं पुत्र मोहनसिंह राजपूत, लीलाधर पुत्र प्रेमरतन गहलोत, श्यामलाल पुत्र धन्नाराम सोलंकी ताशपति पर दांव लगा रहे थे। पुलिस टीम को देखकर जुआरी हड़बड़ा गए। पुलिस ने मकान को घेर रखा था, जिससे वह भागने में कामयाम नहीं हुए। पुलिस जुआरियों को पकड़ कर थाने ले आई। जुआरियों से 20 हजार 470 रुपए बरामद किए। दूसरी कार्रवाई नयाशहर थाना क्षेत्र में की। यहां रामकिशन व गणेशाराम जाट को गिरफ्तार कर एक हजार रुपए की रा​शि बरामद की।

पकड़े, 27 हजार नकदी बरामद
बीकानेर। गंगाशहर पुलिस ने जुआ खेल रहे सात लोगों को पकड़ा। उनके पास से नकदी व ताश की गड्डी बरामद की है। गंगाशहर एसएचओ नवनीतसिंह ने बताया कि सुजानदेसर िस्थत गंगा रेजिडेंसी में दबिश दी। यहां एक फ्लैट के कमरे में कन्हैयालाल सोनी, गिरधारी सोनी, करणीदान सोनी, जतनलाल पुगलिया, सुरेश कुमार जैन, मूलचंद हिरावत एवं सुखदेव कुम्हार जुआ खेल रहे थे। आरोपियों के पास से 26 हजार 220 रुपए बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Author