Trending Now












बीकानेर,इंटरनेट कॉल के माध्यम से मलेशिया से मांगी गई थी फिरौती बीकानेर पुलिस ने वारदात का गम्भीरता पूर्वक शीघ्र पर्दाफाश कर घटना में शरिक आरोपीगणो को किया दस्तयाब किया। महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर के निर्देशन में दिया गया कार्यवाही को अंजाम ।

दिनांक 08.06.2022 को मंत्री गोविंदराम मेघवाल से 70 लाख रूपये की फिरौती की मांग के संबंध में दर्ज प्रकरण में  ओमप्रकाश IPS महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर के निर्देशन में योगेश यादव IPS पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के नेतृत्व में अमित कुमार IPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व सुनील कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर वृताधिकारी वृत सदर के सुपरविजन में मंत्री  गोविंदराम मेघवाल को 70 लाख रूपये की फिरौती की मांग कर धमकी देने वाले प्रकरण का बीकानेर पुलिस ने किया पर्दापाश:

घटनाक्रम:- दिनांक 07.06.2022 को शाम 6.00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने इंटरनेट कॉल के जरिये राजस्थान सरकार के आपदा प्रबंधन एवं सांख्यकी विभाग के मंत्री गोविंदराम मेघवाल के मोबाईल पर फिरौती के लिये जान से मारने की धमकी भरा फोन आया जिसमे अज्ञात शख्स ने अपने आप को सोपू गैंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुये मंत्री को फोन कर धमकाया कि मुझे तुम 70 लाख रूपये नही देते हो तो मैं तुम्हे व तुम्हारे परिवार को जिंदा नही छोडुगां मैं तुम्हारे परिवार को जानता हूं आदि उक्त रिपोर्ट आज • दिनांक 08.06.2022 को मंत्री गोविंदराम मेघवाल के पुत्र गौरव मेघवाल ने थाना पर पेश की जिस पर पुलिस थाना जेएनवीसी में मुकदमा नम्बर 187 / 22 दर्ज किया गया।

पुलिस कार्यवाही: प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये  महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज, बीकानेर रेंज द्वारा पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में फिरौती की मागने वाले अज्ञात आरोपी को ट्रेस करने के लिये तुरंत एक्शन लेते हुये बीकानेर पुलिस के थानाधिकारीगण, जिला विशेष टीम व सायबर सैल • बीकानेर को हर संदिग्ध लोगो व हर संदिग्ध एंगल पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था। बीकानेर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुये इस तरह के पूर्व में दर्ज प्रकरणों के अपराधियों की धरपकड़ के लिये रात भर सर्च अभियान • चलाया जाकर आपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की तथा सूचना प्राप्त करते हुये महत्तवपूर्ण तथ्य जुटाये, सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी हासिल की गई । धमकी देने वाले इंटरनेशनल कॉल के संबंध में • सभी टेलिकॉम कम्पनियों से रातो रात समन्वय कर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते “हुये धमकी देकर फिरौती की मांग करने वाले के संबंध में अहम सुराग प्राप्त कर . उससे जुड़े संदिग्ध लोगो को छतरगढ़, खाजुवाला, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर, नागौर व नोखा में गहनता से पूछताछ कर धमकी देकर इंटरनेशनल कॉल से फिरौती मांगने वाले अज्ञात व्यक्ति सुनील कुमार उर्फ सेठी कड़वासरा पुत्र हंसराज बिश्नोई निवासी 10 बी.डी खाजुवाला का पता लगाया गया जो वर्तमान में मलेशिया में रह रहा है।

01. दिनांक 08.06.2022 को पुलिस थाना जयनारायण व्यास कॉलोनी केबिनेट मंत्री महोदय, राजस्थान सरकार को जरिये फोन एवं मैसेज 70 लाख रूपये फिरौती मांगने की धमकी देने एवं फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बंध में घटित घटना के सम्बंध में दिनांक 07.06. * 2022 को प्रकरण संख्या 187 / 2022 अन्तर्गत धारा 387 507 भादस में परिवादी गौरव पुत्र गोविन्द राम मेघवाल के परिवाद पर दर्ज किया गया है।

02. दिनांक 06.12.2021 को पुलिस थाना क्षेत्र खाजूवाला के ग्राम 7 SSM में. सियासर चौगान के सरपंच खलील खां पुत्र हाजी मुराद खां के साथ महावीर प्रसाद, धर्मपाल, प्रमोद सुथार, राजेश उर्फ राजू बिश्नोई, शेराराम, प्रेम सहारण, तथा विकास आदि द्वारा मारपीट की घटना कारित की गयी थी जिस पर प्रकरण संख्या 299 / 2021 अन्तर्गत धारा 307, 323, 341, 427, 147 भादंसं व 27 आमर्स एक्ट में दर्ज किया जाकर अन्तर्गत धारा 307, 341, 323, 427, 143 भादंस में गिरफतार किया गया था।

03. अब तक प्रकरण के अनुसंधान से आरोपीगण  01. राजेश उर्फ राजू बिश्नोई पुत्र महेन्द्र कुमार जाति बिश्नोई उम्र 26 साल निवासी 1 एसएसएम सियासर चौगान पीएस खाजूवाला हाल 13 केजेडी पंचायत समिति माधो डिग्गी, खाजूवाला। 02 रफीक उर्फ राजा पुत्र वंडण खां जाति मुसलमान उम्र 25 वर्ष निवासी 8 केजेडी वार्ड नम्बर 07 खाजूवाला तथा एक अन्य विधी से संघर्षरत् किशोर (उम्र करीब 17 साल) दिनांक 04.06.2022 को दस्तयाब किया गया है। राजेश बिश्नोई पूर्व में खाजूवाला में दर्ज प्रकरण संख्या 299 / 2021 में गिरफ्तारी की वजह से स्वयं के आइलेट्स कर विदेश जाने में कानूनी अड़चन आने व पूर्व के प्रकरण में चालान होने की बात से कुण्ठा रखते हुए अपने दोस्त – सुनील कुमार बिश्नोई उर्फ सेठी कड़वासरा, जो वर्तमान में मलेशिया में है, के साथ मिलकर फिरौती मांगने व धमकी देने का अपराधिक षडयंत्र कर 70 लाख

रूपये की फिरौती की मांग की थी व फिरौती नहीं देने पर मंत्री पुत्र गौरव को धमकाने की योजना बनाई थी।

04. उक्त घटना का सूत्रधार राजेश बिश्नोई रहा है तथा घटना कारित करने में सम्भवतः राजेश बिश्नोई द्वारा गुरविन्द्र सिंह उर्फ सेरी यादव एवं अन्य के मार्फत हथियार की व्यवस्था की जानी थी एवं आगामी दिनों में पूगल एवं बीकानेर के रास्ते पर परिवादी गौरव को धमकाने तक की योजना थी जिसके संबंध में जगह • ब्रगैरा का पता किया गया था।

05. अब तक के अनुसंधान से पाया गया है कि उक्त योजना कारित करने के कम में दिनांक 04.06.2022 को राजेश बिश्नोई द्वारा तत्समय उपयोग में लाये जा रहे मोबाईल नम्बर से मलेशिया में ट्यूरिस्ट वीजा पर गये तथा वर्तमान में सम्भवतः अवैध प्रवासी के तौर पर रह रहे सेठी कडवासरा (एस.के.) उर्फ सुनील कुमार को मोबाईल पर टाईप शुदा मैसेज भेजा गया तथा अक्षरतः उसी मैसेज को उक्त सेठी कड़वासरा ने दिनाक 07.06.2022 की माननीय कैबिनेट मंत्री द्वारा तत्सम उपयोग में लाये जा रहे मोबाईल नम्बर पर भेजा गया तथा उसी दिन मैसेज भेजने से पूर्व समय करीब 07.00 पीएम पर जरिये मोबाईल • फोन इस आशय की धमकी भी दी गयीं थी।

06. प्रकरण दर्ज होने के बाद बीकानेर रेंज स्तर पर  महानिरीक्षक बीकानेर द्वारा पुलिस अधीक्षक  बीकानेर व पुलिस ‘अधीक्षक महोदय श्री गंगानगर के नेतृत्व में प्रकरण के खुलासे के लिये विभिन्न टीमें गठित की गयी थी। प्रकरण के खुलासे के लिए साईबर एक्सपर्ट्स के साथ ग्राउण्ड पर भी रात-दिन कार्य किया गया जिसमें अति. पुलिस अधीक्षक शहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, नरेन्द्र पूनिया आरपीएस प्रभारी डीएसटी-| बीकानेर, वृताधिकारी वृत खाजूवाला जिला बीकानेर की साईबर टीम, थानाधिकारी जेएनवीसी कोतवाली, नोखा, जसरासर पांचू छतरगढ, खाजूवाला, ” श्री डूंगरगढ़, दन्तोर आदि द्वारा कार्य किया गया जिसमें विभिन्न संदिग्ध व्यक्तियो व फिरौती की मांग करने वाले सुनील कुमार कडवासरा जाति बिश्नोई के सोशल मीडिया के साथी तथा खाजूवाला क्षेत्र में घटित पूर्व घटना से • संबंधित व्यक्ति तथा विभिन्न क्षेत्र की आसुचना, साईबर तकनीक व सोशल मिडीया के विशलेषण से करीब 100 से अधिक व्यक्तियों से व्यक्तिगत व तकनीकी अनुसंधान से अपराध के बारे में साईबर फुट प्रिन्ट प्राप्त कर गहनता पूर्वक विश्लेषण कर अनुसंधान से सामने आया कि अपराधीगण मलेशिया के वर्चुअल मोबाईल नम्बर उपयोग में लाते थे ताकि अनुसंधान की दिशा को भ्रमित कर सके परन्तु पुलिस की टीमों ने इस नेटवर्क को तोड़कर प्रकरण का • खुलासा किया है।

07. अब तक के अनुसंधान से पाया गया है की मंत्री को जरिये मोबाईल एवं मैसेज धमकी देने वाला व्यक्ति वास्तव में सेठी कड़वासरा उर्फ सुनिल कुमार पुत्र हंसराज जाति बिश्नोई (कडवासरा) उम्र 22 साल है जो करीब ढाई वर्ष से ट्यूरिस्ट वीजा पर मलेशिया में रह रहा है तथा सम्भवतः अभी वह अवैध प्रवासी के तौर पर ही वहां रह रहा है जो वहां पर कुक का काम करना

बताया गया है। उक्त व्यक्ति सोशल मिडिया पर प्रचारित तथाकथित गैंगस्टर लोगों से प्रभावित प्रतीत होता है एवं अब तक के अनुसंधान से पाया गया है कि यह व्यक्ति क्षेत्र के युवाओं से बहुत ज्यादा सम्पर्क में रहता है एवं खुद को बड़ा व्यक्ति होना पेश करता है जबकि वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं है तथा मलेशिया में वह किसी दाबे में बर्तन धोने वाला बताया गया है। यहां के नवयुवकों को ऐसा लगता है कि विदेशी मोबाईल सिम की पहचान भारत में नहीं हो पायेगी और पहचान छुप जाएगी पर वास्तव में ऐसा नहीं है।

08. इस प्रकरण से यह भी सामने आया है कि नवयुवक जल्दी पैसे कमाने अथवा चर्चित होने के चक्कर में अपराध कर रहे हैं तथा अपराधियों, गैंगस्टरों के • कथित भाई तथा अन्य रिश्तेदार आदि बन रहे हैं। सोशल मिडिया पर अपराधियों का महिमामण्डन भी युवाओं को अपराध की तरफ अग्रसर कर रहा है। राजस्थान पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि युवा एवं नागरिक दिग्भर्मित ना हो।

इस प्रकार अब तक के अनुसंधान से कुल 02 आरोपियों की गिरफतारी की जा रही है एवं विधि से संघर्षरत किशोर की निरुद्वगी की जा रही है, तथा अग्रिम अनुसंधान से यदि अन्य आरोपी सामने आते हैं, तो उनके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। मलेशिया रह रहे सेठी कड़वासरा को विधिवत तरीके से लाया जावेगा। • सोशल मिडिया ग्रुप के संबंध में दिशा निर्देश:

उक्त प्रकरण के दौराने अनुसंधान आरोपीगण द्वारा सोशल मिडिया पर * अपराधिक किस्म के ग्रुपों से जुड़े व्यक्तियों व संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के संबंध में बीकानेर पुलिस द्वारा संदिग्ध ग्रुपो का अवलोकन कर संदिग्ध लोगो के नम्बरों का अवलोकन कर निगरानी व कानूनी कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं जिनमें विभिन्न ग्रुपो में लगभग करीब 2500 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। जिनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावेगी

आरोपीगण

. 01. राजेश उर्फ राजू बिश्नोई पुत्र महेन्द्र कुमार जाति बिश्नोई उम्र 26 साल निवासी 1 एसएसएम सियासर चौगान पीएस खाजूवाला हाल 13 केजेडी पंचायत समिति माधो डिग्गी खाजूवाला।

02. रफीक उर्फ राजा पुत्र बंडण खां जाति मुसलमान उम्र 25 वर्ष निवासी 8 केजेडी वार्ड नम्बर 07 खाजूवाला तथा एक अन्य विधी से संघर्षरत किशोर (उम्र करीब 17 साल) दिनांक 04.06.2022 को दस्तयाब किया गया है। राजेश बिश्नोई प्रकरण को ट्रेस आउट करने वाली गठित टीम:

सर्व नरेन्द्र पुनिया पुलिस उप अधीक्षक पवन कुमार आरपीएस वृताधिकारी सदर, महेन्द्र दत पुलिस निरीक्षक जिला विशेष टीम प्रभारी महावीर प्रसाद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी जेएनवीसी, अरविन्द सिंह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना खाजूवाला, वेदपाल पुनि थानाधिकारी डूगरगढ, ईश्वरप्रसाद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नोखा जय कुमार उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना छतरगढ़, नवनीत सिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, देवीलाल उनि

थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर दीपक यादव हैड कानि साईबर सैल, दिलीप सिंह हैड कानि, विमलेश कुमार हैड कानि रेंज साईबर सैल, विजय सिंह हैड कानि, रोहिताश भारी हैड कानि, सुनील कानि, सूर्य प्रकाश कानि, रघुवीर दान कानि, सतीश कुमार कानि, रामेश्वर कानि वासुदेव कानि. श्रीराम कानि. । राकेश कानि.

नोट- उक्त प्रकरण इन्टरनेशनल इन्टरनेट कॉल से जुड़ा होने के बावजूद

साईबर सैल बीकानेर द्वारा गम्भीरता पूर्वक तकनीकी विश्लेषण से शीघ्र खुलासा कर मुल्जिम गिरफ्तार करने में विशेष योगदान रहा ।

Author