Trending Now




बीकानेर,कोटगेट थाना पुलिस ने मंदिरों में नकबजनी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है । शहर के अलग अलग आधा दर्जन मंदिरों में चोरी करने वाले तीन जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों ने कोटगेट, सदर, गंगाशहर थाना इलाके में आधा दर्जन मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार नोहर निवासी सागर वाल्मिकी, पुनीत पंडित, आकाश पंडित हाल बांदरा बास निवासी को पकड़ा है। आरोपियों को मंदिरों के आसपास सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर गठित टीम ने गिरफ्तार किया। गौरतबल है कि 25 फरवरी को इन तीनों ने गोगा स्थित जबरेश्वर महादेव मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ में आरोपियों ने कई मंदिरों में चोरी करना स्वीकार किया है। पकड़े गये आरोपियों ने गोगागेट स्थित जबरेश्वर महादेव मंदिर, धारणियां ऑटो मोबाइल के पास स्थित गंगा मईया मंदिर, रानीबाजार स्थित शिव मंदिर, पट्टी पेडा स्थित करणी माता मंदिर, सूरसागर के पास स्थित करणीमाता मंदिर, शिववैली स्थित महादेव मंदिर में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर यहां से नकदी व चांदी के सामान चुराएं। मंदिरों में नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश करने वाली टीम में कानि संजय कुमार व विजय कुमार की विशेष भूमिका रही । थानाधिकारी गोविन्द सिंह की भादू, श्यामलाल, हैड कानि औकार सिंह, सुनील यादव, साईबर सिंह, लेखराम, नरेश कुमार, सुभाष, सोनू शर्मा का भी योगदान रहा। थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण की

अगुवाई में गठित टीम में उप निरीक्षक सुरेश,साइबर सेल के हैड कानि.दीपक यादव, कानि मांगीलाल, संपतलाल, धारा सिंह, लेखराम, नरेश, सोनू शर्मा, सुभाष की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Author