बीकानेर-बज्जू,विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की कड़ी नाकाबंदी जारी है। नाकाबंदी के चलते बज्जू पुलिस ने आज दो बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम देते हुए 144 देशी शराब के पव्वे, 24 बीयर की बोतलें जब्त करने के साथ-साथ लगभग पौने पांच लाख जब्त किए हैं। संतोषजनक जवाब ना मिलने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्वीनी गौतम के निर्देशन में चलाई जा रही इस नाकाबंदी में एडिशनल एसपी प्यारेलाल शिवरान, एडिशनल एसपी ग्रामीण अरविन्द कड़वासरा के सुपरविजन में गठित बज्जू थाना पुलिस टीम ने शराब रखने के आरोप में बज्जू खालसा निवासी नारायणराम बिश्नोई को और पौने पांच लाख रूपए के मामले में पीकअप चालक गणेशाराम जाट निवासी मान्याणा नोखा को पकड़ा है। दोनों ही मामलों में गिरफ्तार आरोपियों ने सही जानकारी नहीं दी। संदिग्धता प्रतीत होने पर और चुनावों में अवैध रूप से काम में लिए जाने की सम्भावना को देखते हुए जब्ती की गई। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
ये रहे टीम में:
उपनिरीक्षक रामकेश मीणा, हैड कान्सटेबल श्रवणराम, बाबुलाल, कान्सटेबल मोडाराम, हरेन्द्र, जोगेन्द्र, बाबुलाल, महिपाल और एफएसटी टीम के डॉ. गणेशप्रसाद