Trending Now












बीकानेर,एक तरफ जहां जिला पुलिस के आला अफसर पुलिस और पब्लिक के बीच बेतहर तालमेल पर जोर दे रहे है। वहीं थानों की पुलिस छोटे मोटे विवादों को लेकर ही आमजन पर ज्यादत्ती कर रही है। ऐसा ही एक मामला गंगाशहर इलाके में सामने आया है। जहां दो स्कूली बालिकाओं की टीसी काट कर देेने की शिकायत पर थाना पुलिस ने अपना ऐसा जोश दिखाया कि प्राइवेट स्कूल संचालक के घर दबिश देकर उसे दबोच कर जबरन घसीटा और अपनी गाड़ी में डाल ले गई। पुलिस का यह कारनामा मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस घटना को लेकर बीकानेर के प्राइवेट स्कूल जगत में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया है। जानकारी के अनुसार गंगाशहर स्थित शांति इंग्लिश एकेडमी में पढऩे वाली दो छात्राओं की टीसी लेने के लिए उसके पिता स्कूल गए थे। जहां स्कूल संचालक कैलाश मोदी ने मोहर्रम की छुट्टी होने पर बुधवार को टीसी लेने का बोला गया। छात्राओं के पिता ने कैलाश मोदी पर हाथों हाथ टीसी देने का दबाव डाला, मना करने पर वो गंगाशहर थाने शिकायत करने पहुंच गया। इस शिकायत के बाद थाने से एएसआई भवानी दान और दो अन्य पुलिसकर्मी भी स्कूल पहुंच गए। जहां कैलाश मोदी को थाने चलने के लिये खींचतान करने लगे उसने कारण पूछने पर जबरन थाने ले जाने लगे। विरोध करने पर मारपीट की गई। घसीटते हुए घर से बाहर ले गए, जहां कैलाश मोदी के भाई ने पुलिस को रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। बताया जाता है कि अभिभावक गोविन्द सोनी ने पुलिस को अपनी बेटियों की टीसी नहीं मिलने की शिकायत की थी, जबकि फीस पहले से जमा थी। महज इतने से विवाद को लेकर पुलिस ने ज्यादत्ती करते हुए स्कूल संचालक कैलाश मोदी को मुल्जिमों की तरह थाने में बिठा दिया गया, जबकि उसके खिलाफ किसी तरह का कोई अपराध ही साबित नहीं हो रहा था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हल्कों में हलचल सी मची हुई है। वहीं जिला पुलिस के आला अफसरों ने समूची घटना की जांच कराने की बात कही है।

Author