बीकानेर, जगदीश उर्फ जगिया नायक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एक नाबालिग को निरुद्ध कर लिया है। नयाशहर पुलिस के अनुसार कादरी फ्लोर मिल वाली गली, चौखुंटी निवासी 26 वर्षीय साजिद पुत्र अब्दुल मजीद व भगतसिंह कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती निवासी 21 वर्षीय समीर पठान पुत्र अब्दुल हमीद को गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त एक नाबालिग है, उसे निरूद्ध किया गया है। पुलिस ने चौथे आरोपी को नामजद भी किया है। मगर यह आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बता दें कि जगदीश की मौत के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को राउंड अप किया था। ये सभी मामले में नामजद बताए गए थे।
आरोपियों को दबोचने में साईबर सैल हैड कांस्टेबल दीपक यादव व नयाशहर थाना के हैड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह 238 का विशेष योगदान बताया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जांच अधिकारी आरपीएस अरविंद कुमार मय थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण मय एएसआई वेदपाल, गजेंद्र सिंह एससी एसटी सैल, हैड कांस्टेबल रामचंद्र, कांस्टेबल वासुदेव, लखविंद्र, बुधराम व दीपाराम की भी भूमिका रही।उल्लेखनीय है कि होली के दूसरे दिन जगदीश के साथ मारपीट की घटना हुई थी। विशाल ने पुलिस को बताया था कि उसके साले ओमप्रकाश को साजिद, उसका भाई साहिल व 10-12 अन्य लोग घर से बुलाकर ले गए। उसके बाद धारदार हथियारों, सरियों व लाठियों से पीटते पीटते पुल के नीचे लेकर आए। बीच बचाव में आए भंवरलाल नायक व देवीलाल नायक को जातिसूचक गालियां दी। मारपीट की। पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। जगदीश को पीबीएम से जयपुर एस एम एस रैफर किया गया, जहां उसकी दौराने इलाज मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक जगदीश नयाशहर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उस पर करीब 12 मुकदमें दर्ज थे।