Trending Now

 

बीकानेर,अवैध हथियार सहित तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गंगाशहर पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों आरोपी सक्रिय गैंग के सदस्य है, जिनको तीन आधुनिक पिस्टल एवं 52 कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सक्रिय गैंग के बदमाश सींथल निवासी रोहित राणा उर्फ लाला पुत्र पुनमचंद राणा, हरियाणा निवासी राहुल पुत्र रामफल जाट, फलौदी के चाखु निवासी मोहित पुत्र भोमाराम राणा को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तीन आधुनिक पिस्टल व 52 कारतुस जब्त किये है। एक मोटरसाईकिल भी जब्त की है। पुलिस के अनुसार आरोपी शहर में गंभीर आपराधिक वारदात करने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते पकड़ लिया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी परमेश्वरलाल सुथार, एसआई मोनिका, एएसआई ताराचंद, हैड कांस्टेबल मांगीलाल, कांस्टेबल सीताराम, रघुवीर दान, गौरव, विक्रम सिंह शामिल थे।

Author