
बीकानेर,जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र में 2 अप्रैल को हुई एक करोड़ पैंतालीस लाख रुपये की बड़ी लूट की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में डीएसटी और बीछवाल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपियों चांद सिंह और अंशुल सिंह उर्फ मोंटी को दस्तयाब कर लिया है। दोनों आरोपियों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
एडिशनल एसपी सिटी सौरभ तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। आरोपियों की शातिराना हरकतों के चलते उन्हें पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था, लेकिन साइबर सेल की कड़ी मेहनत और तकनीकी विश्लेषण के चलते आरोपियों के छुपे होने के ठिकाने का पता लगाया गया और उन्हें दस्तयाब किया गया। घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी कार में सवार होकर आए थे। घटना के बाद से ही पुलिस की टीमें दिन-रात आरोपियों की तलाश में लगी हुई थीं। आखिरकार सफलता हाथ लगी और बड़ी राशि की बरामदगी भी की गई है।
गिरफ्तारी में शामिल विशेष टीम:
विशाल जांगिड़,प्रशिक्षु आईपीएस,बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह,एएसआई दीपक यादव,कांस्टेबल दिलीप सिंह, देवेंद्र, श्रीराम, सूर्य प्रकाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस पूरे मामले में डीएसटी के एएसआई दीपक यादव ने इस पूरे ऑपरेशन में निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने तकनीकी निगरानी और सटीक सूचनाओं के माध्यम से आरोपियों के ठिकानों का पता लगाने में अहम योगदान दिया। दीपक यादव की सूझबूझ और सतर्कता के चलते पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली। उनके प्रयासों की बदौलत ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ सके।