
बीकानेर । उधार रूपए लेकर फरार हो जाने के आरोपी को पुलिस ने 5 वर्षो के बाद गिर तार कर लिया है। यह कार्रवाई एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशों पर नयाशहर टीम ने की है। टीम ने थानाधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए वर्षो से फरार चल रहे बंग्लानगर निवासी मनोज सोनी को गिर तार किया है। जिससे पूछताछ जारी है। आरोपी मनोज सोनी के खिलाफ अलग-अलग करीब 11 वारंट जारी हो रखे थें जिनमें सोनी वांछित था। बता दे कि आरोपी मनोज सोनी बंग्लानगर में पूर्व में ’वैलर्स की दुकान करता था। जिसके बाद आरोपी ने लोगों से काफी रकम उधार ले ली और समय पर भुगतान नही करके बीकानेर से फरार हो गया था। यह आरोपी जयपुर और दिल्ली में अपना नाम बदलकर रहता था। आरोपी ने अपने आधार कार्ड में भी पता बदलवा लिया और दिल्ली रहने लग गया था। पुलिस को आज आरोपी के घर पर आने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दबोच लिया।