बीकानेर,जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत कोटगेट थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
थानाप्रभारी गोविन्दसिंह चारण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी जयकिशन पुत्र प्रहलाद नायक, संजय उर्फ सन्नी पुत्र पप्पु नायक, निवासी पट्टीपेड़ा, रानी बाजार, सतपाल विश्नोई पुत्र मुनीराम विश्नोई निवासी रानीबाजार, कमल मारू पुत्र रामचन्द्र मारू निवासी पुराना बस स्टेण्ड, गंगाशहर हैं। चारों आरोपी सोशल मीडिया हैण्डल इन्सटाग्राम, फेसबुक आदि पर आपराधिक प्रवृति के लोगों के ग्रुप की पोस्टों को लाइक व शेयर कर तथा हथियार के साथ फोटो अपलोड कर आमजन में भय व्याप्त कर रहे थे। थाना क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रहे, ये लोग किसी प्रकार की आपराधिक घटना को अंजाम ना दे सकें, इसलिए इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर क्लीन अभियान में वांछित अपराधियों व आपराधिक प्रवति के लोगों को बढ़ावा देने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर आपराधिक गैंग के ग्रुप व उनके पोस्ट्स, स्टेटस व हथियार सहित पोस्ट आदि अपलोड कर समाज में भय व्याप्त करने वाले अपराधियों पर पैनी निगाहें रखी जा रही है। जैसे ही कोई आपराधिक प्रवति का शख्स इस प्रकार की पोस्ट पर लाइक या शेयर करता है, या हथियार के साथ फोटो अपलोड करता है, पुलिस उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे कर देती है।
इन्होंने की कार्रवाई
थानाधिकारी गोविन्दसिंह चारण, एसआई सुरेश भादू, हैड कांस्टेबल सवाईसिंह, हैडकांस्टेबल अशोक पाल, कांस्टेबल संपतलाल, कांस्टेबल सोनू, कांस्टेबल विजय कुमार।