
बीकानेर। तेजकरण गहलोत व प्रकाश माली पर हुए जानलेवा हमले में पुलिस को और सफलता मिली है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दो-तीन जनों को पकड़ा है, जिनसे फिलहाल पूछताछ चल रही है। हालांकि अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। संभावना है कि शाम तक पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। बता दें कि इससे पहले पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार व दो नाबालिग को निरुद्ध कर चुकी है। जिनमें गिरफ्तार आरोपियों को रिमाण्ड पर लेकर पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। वहीं नाबालिग को बाल सुधार गृह भिजवा दिया गया। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त हथियार देसी पिस्तौल मय 5 कारतूस व तलवार भी पुलिस बरामद कर चुकी है।