
बीकानेर,मादक पदार्थों की तस्करी में महिलाओं की हिस्सेदारी लगातार बढ़ती जा रही है। महिलाएं स्वयं भी तस्करी करने लगी है तो वहीं पुलिस से बचने के लिए महिलाओं को शामिल भी किया जाने लगा है। हालांकि अधिकतर मामलों में महिलाओं को टूल की तरह इस्तेमाल भी किया जा रहा है। नोखा पुलिस ने 26 किलो 762 ग्राम गांजे के साथ एक महिला व एक युवक को धर दबोचा है। कार्यवाहक थानाधिकारी सब इंस्पेक्टर राधेश्याम मय टीम ने यह कार्रवाई की है। आरोपियों की पहचान रेलवे लाइन के पास, गली नंबर 17, रामपुरा बस्ती, मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय लक्ष्मण भाटी पुत्र शिवकुमार माली व लालगढ़, रामपुरा बस्ती, गली नंबर 18, मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र निवासी 34 वर्षीय ज्योति कंवर पुत्र स्व. धनराज सिंह राजपूत के रूप में हुई है। थानाधिकारी सब इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिला था। जिसके बाद नोखा गांव से गुजरते बायपास पर दबिश दी गई। दोनों आरोपी बीकानेर की बस का इंतज़ार कर रहे थे। दोनों की तलाशी तो उनके पास गांजा मिला। पुलिस ने गांजा जब्त किया तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।