
बीकानेर,बीकानेर जिले की सबसे हॉट सीट कोलायत में गड़बड़ी के लिए क्षेत्र के बाहरी लोगों का जमावड़ा रहा। पुलिस ने ऐसे 26 लोगों को गिरफ्तार कर चार गाड़ियां जब्त की हैं। इसके अलावा जिले में छिटपुट झड़प और घटनाएं हुईं। पुलिस प्रशासन की सतर्कता के बावजूद कोलायत विधानसभा में बड़ी संख्या में बाहर के लोग इकट्ठा हुए जिनकी ओर से गड़बड़ी की।आशंका जताई गई। मतदान के दौरान ये लोग लग्जरी गाड़ियों में घूमते।मिले। रणजीतपुरा थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर ऐसे 26 लोगों को पकड़ा और उनकी गाड़ियां जब्त कीं। ये लोग हरियाणा, यूपी, भरतपुर, करौली, अलवर, दौसा, बालोतरा, चूरू, झुंझुनूं, सवाईमाधोपुर, बीकानेर से कोलायत पहुंचे थे। इनमें से कुछ हिस्ट्रीशीटर और आपराधिक प्रवृत्ति के बताए जा रहे हैं। पुलिस रिकॉर्ड जुटा रही है।