बीकानेर,पुलिस अधीक्षक को आत्महत्या करने की धमकी देने वाले मामले में नया मोड़ सामने आया है। जानकारी के अनुसार नोखा की एक विवाहिता निरमा सोनी के द्वारा अपने पति जेठमल सोनी के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करने हेतु पुलिस अधीक्षक बीकानेर को परिवाद देकर 7 दिवस के भीतर घर नहीं बसाने पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी। जिसके बाद आज महिला के पति जेठमल सोनी ने अपनी पत्नी को आत्महत्या करने से बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को परिवाद देकर अपनी पत्नी को गिरफ्तार करने की मांग की है। पति ने परिवाद देते हुए पुलिस को बताया कि उसका विवाह 3 मार्च 2014 को हुआ था। शादी के बाद से उसके ससुराल वाले मुझे तंग व परेशान करते आ रहे है। । मेरी पत्नी निरमा को छोटी छोटी बात पर पुलिस थाने लेकर चले जाते है। चार साल पहले मुझे ससुराल बुलाकर मेरे साथ मारपीट की और मेरी पत्नी को दो साल से पीहर में ही रोक लिया और अभी भी मेरी पत्नी पीछले 8 माह से अपने पीहर में रह रही है। मेरी माता का स्वर्गवास हो गया तो माता के बारहवें दिन हमे बदनाम करने के लिये मृत्युभोज करवाने का झूठा आरोप लगाकर भारी पुलिस लवाजमें को साथ लेकर आई और और बारहवें के दिन माहोल खराब किया। इसके पश्चात् दिनांक 6 दिसंबर को मेरे ससुराल वालो ने मेरी पत्नी निरमा को बरगलाकर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा कराते हुए एसपी को आत्महत्या करने की धमकी देते हुए कहा कि *यदि 7 दिवस के भीतर कार्यवाही नही की जाती है तो* वह सात दिन के पश्चात् आत्मदाह करके आत्महत्या कर लेगी। उक्त घटना को आज 4-5 दिन बीत चुके है यदि पुलिस प्रशासन द्वारा निरमा सोनी को आत्महत्या नहीं करने के लिए पाबन्द नही किया जाता है तो सार्वजनिक शान्ति व्यवस्था बिगडने के गंभीर संभावना है। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने पाबंद करने का आश्वाशन दिया। जेठमल सोनी के अधिवक्ता सोनी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा पुलिस प्रशासन को आत्महत्या करने की धमकी देना अपराध है और पति द्वारा भी महिला को आत्महत्या करने से रोके जाने हेतु पुलिस से गुहार लगाई है। यदि नोखा पुलिस द्वारा महिला को 7 दिवस से पूर्व पाबंद नहीं किया जाता है तो पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाकात कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Trending Now
- बीकानेर के केशव बिस्सा ने गोल्ड मेडल के साथ हासिल किया स्ट्रॉन्ग मेन खिताब
- अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजकीय डूंगर कॉलेज में ई-वाचनालय का किया लोकार्पण
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती