
बीकानेर के पाँचू से खबर,ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस की कारवाई,जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश में मादक पदार्थ पकड़ा,पाँचू एसएचओ विकास बिश्नोई ने सागरमल जाट को गिरफ्तार किया,आरोपी के पास से एक किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त पकड़ा,युवक के खिलाफ पूर्व में भी NDPS धाराओं में मामले दर्ज बताये जा रहे,पुलिस अब मादक पदार्थ खरीदने वाले का रिकॉर्ड खंगालने जुटी