Trending Now












नागौर। जिले के पादूकलां थाना क्षेत्र में SP अभिजीत सिंह ने अवैध बजरी परिवहन पर सीधे खुद ही कार्रवाई को अंजाम दिया है। यहां गुरुवार रात में SP अभिजीत सिंह ने NH 89 पर अवैध बजरी परिवहन कर रहे 2 ट्रेलर को पकड़ लिया और मौके पर पादूकलां पुलिस को बुलाकर उनकी जब्ती में सुपुर्दगी दी। कार्रवाई के बाद माइनिंग को भी सूचना दी गई जिस पर मौके पर पहुंचे माइनिंग के गोटन सहायक अभियंता कार्यालय के फोरमैन सतीश सिंह भी मौके पर पहुंचे। अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद अवैध बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

 

 

फोरमैन सतीश सिंह ने बताया कि पादूकलां पुलिस थाने से सूचना मिली थी कि SP अभिजीत सिंह ने NH 89 पर अवैध बजरी परिवहन कर रहे 3 ट्रेलर को पकड़ा है। इस पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई तो सामने आया कि सभी ट्रेलर के पास वैध रवन्ना (रवाना किए गए माल का ब्योरा लिखने का कागज) था लेकिन इनका वजन कराने पर दो ट्रेलर में ओवरलोड बजरी मिली है। इसके चलते एक ट्रेलर को तो छोड़ दिया गया है और बाकी दोनों ट्रेलर पर अब अवैध बजरी परिवहन के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Author